ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशOptical Illusion: इस फोटो में छिपा है एक बंदर, बड़े-बड़े हुए ढेर; आपमें है हिम्मत तो 10 सेकंड में ढूंढकर दिखाएं

Optical Illusion: इस फोटो में छिपा है एक बंदर, बड़े-बड़े हुए ढेर; आपमें है हिम्मत तो 10 सेकंड में ढूंढकर दिखाएं

Optical Illusion: आज हम आपके लिए एक खास तस्वीर लेकर आए हैं। इस तस्वीर में आपको कई हंसते हुए चेहरे दिखाई देंगे। लेकिन इन चेहरों के बीच एक बंदर का चेहरा भी छिपा हुआ है।

Optical Illusion: इस फोटो में छिपा है एक बंदर, बड़े-बड़े हुए ढेर; आपमें है हिम्मत तो 10 सेकंड में ढूंढकर दिखाएं
Madan Tiwariलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 17 May 2023 08:58 PM
ऐप पर पढ़ें

Find Monkey in 10 Seconds, Optical Illusion: लोग अपने दिमाग को तेज करने के लिए न जाने क्या-क्या करते हैं। कोई बादाम-काजू खाता है तो कोई अन्य तरीके अपनाता है। इसी तरह कहा जाता है कि ऑप्टिकल इल्यूजन के जरिए भी आप अपना दिमाग चेक कर सकते हैं कि कितनी तेज काम कर रहा है। 

पहले भी आपने कई तरह के ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें देखी होंगी। आज हम आपके लिए एक खास तस्वीर लेकर आए हैं। इस तस्वीर में आपको कई हंसते हुए चेहरे दिखाई देंगे। लेकिन इन चेहरों के बीच एक बंदर का चेहरा भी छिपा हुआ है। अच्छे से अच्छे टैलेंटेड लोग इस तस्वीर में बंदर की फोटो ढूंढने में कामयाब नहीं हो सके।

10 सेकंड में ढूंढकर दिखाएं बंदर
ऊपर दी गई तस्वीर में कई रंग बिरंगे इंसान दिखाई दे रहे हैं। इंसानों वाले ये कार्टून का रंग लाल, पीला, हरा आदि है। इसमें कुछ बच्चे हैं तो कुछ बड़े हैं। वहीं, कई महिलाएं भी आपको हंसती हुई दिखाई देंगी। इस तस्वीर में एक बंदर छिपा है, जोकि आसानी से पता नहीं चल रहा है।

आखिर कहां छिपा है बंदर?
इस तस्वीर से बंदर ढूंढने में अगर आप कामयाब नहीं हो सके हैं तो चलिए हम आपको इसका जवाब दे देते हैं। पहले एक हिंट देते हैं। बंदर तस्वीर के ऊपर वाले हिस्से में नहीं, बल्कि नीचे वाले हिस्से में है। जब आप तस्वीर में नीचे बाएं ओर देखेंगे तो वहां एक बंदर दिखाई देगा। अब दिख गया न आपको बंदर? तो बताइए कि आपने कितनी देर में तस्वीर से बंदर को ढूंढ निकाला। क्या वाकई यह काम आपने दस सेकंड में किया या ज्यादा लग गया। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें