Hindi Newsदेश न्यूज़Only after Mughals BJP-RSS too Owaisi lashed out at Sharad Pawar on the pretext of Nawab Malik - India Hindi News

'मुगलों के बाद ही BJP-RSS भी', नवाब मलिक के बहाने शरद पवार पर भी खूब बरसे ओवैसी

ओवैसी ने कहा,

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तान, मुंबई।Sun, 29 May 2022 03:12 AM
share Share

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधते हुए कहा कि यह "मुगलों के बाद ही" है। महाराष्ट्र के भिवंडी में एक रैली को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "भारत न तो मेरा है, न ठाकरे का, न ही मोदी-शाह का। अगर भारत किसी का है, तो वह द्रविड़ और आदिवासियों का है, लेकिन भाजपा-आरएसएस मुगलों के बाद ही हैं। भारत का गठन अफ्रीका, ईरान, मध्य एशिया, पूर्वी एशिया से लोगों के पलायन के बाद हुआ था।"

ओवैसी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार की खिंचाई की और उनसे सवाल किया कि उन्होंने नवाब मलिक की गिरफ्तारी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात क्यों नहीं की, जैसा कि उन्होंने शिवसेना सांसद संजय राउत के लिए किया था।

नवाब मलिक के बहाने शरद पवार पर बरसे
ओवैसी ने एक रैली के दौरान एनसीपी, शिवसेना और बीजेपी पर सामूहिक रूप से कटाक्ष करते हुए कहा, "बीजेपी, एनसीपी, कांग्रेस, एसपी धर्मनिरपेक्ष दल हैं। उन्हें लगता है कि उन्हें जेल नहीं जाना चाहिए लेकिन कोई मुस्लिम पार्टी का सदस्य जाए तो ठीक है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार पीएम मोदी से मिलने जाते हैं और उनसे संजय राउत के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने का आग्रह करते हैं। मैं एनसीपी कार्यकर्ताओं से पूछना चाहता हूं कि पवार ने नवाब मलिक के लिए ऐसा क्यों नहीं किया।''

ओवैसी ने कहा, क्या नवाब मलिक संजय राउत से कम हैं? मैं शरद पवार से पूछना चाहता हूं कि आपने नवाब मलिक के लिए क्यों नहीं बोला? क्या इसलिए कि वह मुस्लिम हैं? क्या संजय और नवाब बराबर नहीं हैं?

खालिद गुड्डू की रिहाई की भी मांग
ओवैसी ने पार्टी के भिवंडी नेता खालिद गुड्डू की रिहाई की भी मांग की। उन्होंने कहा, "खालिद गुडू को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। वह जेल में है और उस पर जो धारा लगाई गई थी वह पूरी तरह से गलत थी। मैं शिवसेना और मुख्यमंत्री से खालिद गुड्डू को रिहा करने का अनुरोध करता हूं।"

ओवैसी ने दावा किया, "उन्होंने खालिद गुड्डू को इसलिए गिरफ्तार किया क्योंकि वह सत्ता और भ्रष्टाचार के खिलाफ थे। इसलिए, राज्य सरकार ने उन्हें मुंबई पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें