ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशअब गाजियाबाद से गुरुग्राम का सफर सिर्फ 40 मिनट में, पहले लगते थे 3 घंटे

अब गाजियाबाद से गुरुग्राम का सफर सिर्फ 40 मिनट में, पहले लगते थे 3 घंटे

दिल्ली-अलवर रूट पर हाईस्पीड ट्रेन चलाने की डीपीआर तैयार हो गई है। इस रूट के बन जाने से गाजियाबाद से गुरुग्राम तक पहुंचने में मात्र चालीस मिनट लगेंगे।  107 किलोमीटर लंबे इस रूट पर 16 स्टेशन...

अब गाजियाबाद से गुरुग्राम का सफर सिर्फ 40 मिनट में, पहले लगते थे 3 घंटे
नई दिल्ली, गौरव त्यागीTue, 13 Nov 2018 08:33 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली-अलवर रूट पर हाईस्पीड ट्रेन चलाने की डीपीआर तैयार हो गई है। इस रूट के बन जाने से गाजियाबाद से गुरुग्राम तक पहुंचने में मात्र चालीस मिनट लगेंगे। 

107 किलोमीटर लंबे इस रूट पर 16 स्टेशन होंगे। यह डीपीआर अगले माह एनसीआरटीसी की बैठक में रखी जाएगी। डीपीआर के अनुसार गाजियाबाद से गुरुग्राम(राजीव चौक) की दूरी 55 किलोमीटर होगी। यह दूरी चालीस मिनट में पूरी होगी। अभी ढाई से तीन घंटे का समय लगता है।

दिल्ली में जोर बाग और एयरोसिटी पर इसे मेट्रो से जोड़ा जाएगा। मेरठ से एसएनबी के बीच सीधी ट्रेन चलेगी। इससे गाजियाबाद से गुरुग्राम पहुंचना आसान होगा। इस प्रोजेक्ट से आठ लाख यात्रियों को लाभ होगा।

ये भी पढ़ें: रिक्शा चालकों के नाम पर खोले गए खाते, किया 700 करोड़ का हवाला कारोबार

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें