इंदौर में हर दूसरे दिन स्वाइन फ्लू से एक मरीज की मौत
मध्य प्रदेश के इंदौर में स्वाइन फ्लू से 35 वर्षीय महिला की मौत के बाद मौजूदा साल में यहां इस घातक बीमारी के कारण दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 60 हो गई। यानी औसत आधार पर इस साल स्थानीय...
मध्य प्रदेश के इंदौर में स्वाइन फ्लू से 35 वर्षीय महिला की मौत के बाद मौजूदा साल में यहां इस घातक बीमारी के कारण दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 60 हो गई। यानी औसत आधार पर इस साल स्थानीय अस्पतालों में हर दूसरे दिन स्वाइन फ्लू के एक मरीज ने दम तोड़ा।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि एच1एन1 संक्रमण के कारण 35 वर्षीय महिला शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय में 5 अप्रैल से भर्ती थी। उपचार के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि 1 जनवरी से अब तक स्थानीय अस्पतालों के कुल 206 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इनमें से 60 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। मृतकों में शामिल 27 मरीज इंदौर जिले के बाहर के निवासी थे।
स्वास्थ्य अधिकार मंच के कार्यकर्ता अमूल्य निधि ने कहा कि प्रदेश में एच1एन1 वायरस घातक शक्ल अख्तियार कर लोगों की जान ले रहा है,जिनमें महिलाओं की बड़ी संख्या शामिल है। उन्होंने कहा कि यह एक आपातकालीन स्थिति है।