ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशOdisha Election Results 2019: नवीन पटनायक की पार्टी 15 सीटों पर आगे

Odisha Election Results 2019: नवीन पटनायक की पार्टी 15 सीटों पर आगे

ओडिशा की सभी 21 लोकसभा सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है और शाम तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि बीजेडी फिर से पिछला प्रदर्शन दोहराती है या फिर बीजेपी सेंध लगाने में कामयाब हो जाती है। लोकसभा चुनावों में...

Naveen Patnaik
1/ 2Naveen Patnaik
Lok Sabha election exit poll 2019 for Odisha
2/ 2Lok Sabha election exit poll 2019 for Odisha
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 23 May 2019 11:52 AM
ऐप पर पढ़ें

ओडिशा की सभी 21 लोकसभा सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है और शाम तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि बीजेडी फिर से पिछला प्रदर्शन दोहराती है या फिर बीजेपी सेंध लगाने में कामयाब हो जाती है। लोकसभा चुनावों में ओडिशा में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की पार्टी बीजेडी और भाजपा के बीच सीधी टक्कर है, हालांकि कांग्रेस भी यहां टक्कर देती दिखी है। बीते दो दशक से राज्य की सत्ता में काबिज नवीन पटनायक को इस बार बीजेपी ने कड़ी चुनौती दी है।

Odisha Election Results 2019 Live Updates:

11:45 AM: पुरी लोकसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट संबित पात्रा बीजेडी के पिनाकी मिश्रा से आग चल रहे हैं।

11:20 AM: बालंगीर लोकसभा सीट से भाजपा की संगीता कुमारी सिंह देव बीजद उम्मीदवार नारायण सिंह देव से 727 मतों से आगे हैं।

11:00 AM: राज्य की सत्ता में काबिज नवीन पटनायक की बीजेडी 15 लोकसभा सीटों पर आगे चल रही है। जबकि बीजेपी 5 सीटों पर आगे चल रही है।

09:45 AM: पुरी लोकसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट संबित पात्रा पीछे चल रहे हैं।

09:30 AM: नवीन पटनाय की बीजेडी 8 सीटों पर आगे, जबकि बीजेपी 4 सीटों पर आगे चल रही है।

09:15 AM: शुरूआती रुझानों में बीजेपी 3 जबकि बीजेडी 2 सीटों पर आगे चल रही है।

08:00 AM: ओडिशा में 21 लोकसभा सीटों और 146 विधानसभा सीटों के लिए राज्य के 63 मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतों की गिनती शुरू हुई।

 

दरअसल, बीजेपी यहां नवीन पटनायक की पार्टी बीजेडी के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश करती दिखी, मगर पीएम मोदी से लेकर अमित शाह ने उस तरह से अपने तेवर नहीं दिखाए, जैसा वह अन्य राज्यों में विरोधियों के खिलाफ अपनाते हैं। यही वजह है कि इस चुनाव में ओडिशा पर सबकी नजरें हैं। बता दें कि ओडिशा में बीजू जनता दल यानी बीजेडी का पिछले दो दशक से शासन है। भाजपा भी पिछले कई सालों से यहां पांव जमाने की कोशिश कर रही है।

2014 के नतीजे:
ओडिशा में 21 लोकसभा सीटें हैं और 2014 के आम चुनाव में सत्ताधारी दल बीजू जनता दल ने 20 सीटें जीती थीं। जबकि बीजेपी यहां एक सीट ही जीतने में कामयाब हो पाई थी। जिस सीट से यहां भाजपा को कामयाबी मिली है वह है सुंदरगढ़ सीट। कांग्रेस ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, मगर एक भी सी ट जीतने में कामयाब नहीं रही थी। 

2014 के वोट शेयर:
बीजेपी- 21.55 फीसदी
बीजेडी- 44.08 फीसदी
कांग्रेस- 25.97
अन्य-6.85 फीसदी

एग्जिट पोल 2019 के नतीजे:
अधिकांश एग्जिट पोल में भाजपा को ओडिशा में कुल 21 में से आधी से ज्यादा सीटें और बीजद के लिए दस से कम सीट जीतने का अनुमान जताया गया है। यह पूर्वानुमान काफी चौंकाने वाले हैं क्योंकि 2014 में बीजद ने राज्य में लोकसभा की 20 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि भगवा पार्टी की झोली में केंद्रीय मंत्री जुएल ओरम की एकमात्र सीट आई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें