ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशबीएसएफ कैंप हमला: आतंकियों से निबटने श्रीनगर जाने को तैयार थे कमांडो लेकिन राज्य सरकार ने किया इनकार 

बीएसएफ कैंप हमला: आतंकियों से निबटने श्रीनगर जाने को तैयार थे कमांडो लेकिन राज्य सरकार ने किया इनकार 

मंगलवार को जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के कैंप पर हुए आतंकी हमले के कुछ ही मिनट बाद नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) को भी रेडी कर दिया गया था। लेकिन राज्य...

बीएसएफ कैंप हमला: आतंकियों से निबटने श्रीनगर जाने को तैयार थे कमांडो लेकिन राज्य सरकार ने किया इनकार 
लाइव हिन्दुस्तान टीम। ,नई दिल्लीWed, 04 Oct 2017 09:01 AM
ऐप पर पढ़ें

मंगलवार को जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के कैंप पर हुए आतंकी हमले के कुछ ही मिनट बाद नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) को भी रेडी कर दिया गया था। लेकिन राज्य सरकार ने एनएसजी की मदद लेने से इनकार कर दिया था। 
 
क्यों किया सरकार ने इनकार 
सरकार के वरिष्ठ सूत्रों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार को इस बात का पूरा भरोसा था कि वह इस स्थिति से निबट लेगी। इस वजह से एनएसजी की मदद लेने से सरकार ने मना कर दिया था। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के मुताबिक सरकार की ओर से हमले के समय हर तरह की मदद का आश्वासन दिया गया था जिसमें एनएसजी को भेजा जाना भी शामिल था। लेकिन सरकार ने ऐसा करने से मना कर दिया और कहा कि वह स्थिति से खुद ही निबटेगी।

गृहमंत्री ने दी बधाई 
आतंकियों को खदेड़ने के लिए बीएसएफ, सीआरपीएफ और राज्य पुलिस की ओर से एक ऑपरेशन चलाया गया था। सेना बाहरी घेरा मजबूत करने में लगी हुई थी। एक आतंकी के मारे जाने के बाद एक और आतंकी बिल्डिंग में छिप गया और उसने फायरिंग शुरू कर दी। अधिकारियों की मानें तो बीएसएफ कैंप पर हमले में शामिल आतंकियों को मारने के लिए चलाया गया ऑपरेशन सभी सेनाओं में आपसी तालमेल और आपसी संपर्क का एक बेहतर उदाहरण है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी आतंकियों का सफाया करने के बाद सुरक्षाबलों को बधाई दी और उनकी जमकर तारीफ की। उन्होंने बताया, 'मैंने सीआरपीएफ और बीएसफ के डीजी से बात की और उन्हें कहा कि आतंकियों को मार गिराने के लिए चलाया गया ऑपरेशन बहुत ही अच्छा था।'

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें