Hindi NewsIndia Newsnow jyotiraditya scindia attacks priyanka vadra says someone comments on my height - India Hindi News
किसी ने मेरे कद पर बोला था; जीत मिली तो प्रियंका वाड्रा पर पलटवार कर गए ज्योतिरादित्य सिंधिया

किसी ने मेरे कद पर बोला था; जीत मिली तो प्रियंका वाड्रा पर पलटवार कर गए ज्योतिरादित्य सिंधिया

संक्षेप: इलेक्शन रिजल्ट के बाद प्रियंका गांधी के उस बयान को याद किया जा रहा है, जिसमें उन्होंने सिंधिया के कद पर टिप्पणी की थी। इस पर अब सिंधिया ने तीखा जवाब दिया है और कहा कि अब उन्हें पता चल गया होगा।

Sun, 3 Dec 2023 02:15 PMSurya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश में सारे अनुमानों और एग्जिट पोल्स को गलत साबित करते हुए भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज की है। अब तक भाजपा 161 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस महज 66 पर ही बढ़त बनाए हुए है। भाजपा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव वाले चंबल-ग्वालियर बेल्ट में भी बड़ी जीत हासिल की है। इसके बाद प्रियंका गांधी के उस बयान को याद किया जा रहा है, जिसमें उन्होंने सिंधिया के कद पर टिप्पणी की थी। इस पर अब उन्होंने तीखा जवाब दिया है। सिंधिया ने प्रियंका गांधी का नाम लिए बिना ही कहा, 'किसी ने मेरे कद पर टिप्पणी की थी। ग्वालियर-मालवा के लोगों ने बता दिया है कि उनका कद क्या है।'

पिछले महीने ही प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा ने दतिया में प्रचार करते हुए कहा था कि भाजपा के तो सारे नेता अजीब से हैं। सबसे पहले तो हमारे सिंधिया जी ही हैं। मैंने उनके साथ यूपी में काम किया था। उनका कद भले छोटा है, लेकिन अहंकार बड़ा है। वाह भाई वाह।' इसी को लेकर सिंधिया ने एनडीटीवी से बातचीत में प्रियंका को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कोई मेरे कद पर टिप्पणी कर रहा था। ग्वालियर-चंबल बेल्ट में भाजपा को मिली बड़ी जीत से सिंधिया का कद भी बढ़ेगा, जो कांग्रेस छोड़कर 5 साल पहले भाजपा में आए थे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

दतिया में प्रियंका ने सिंधिया पर बेहद तीखा हमला किया था। उन्हें गद्दार तक बता दिया था। प्रियंका ने कहा था, 'हमारे कार्यकर्ता सिंधिया के पास जाया करते थे और उन्होंने बताया कि कैसी दिक्कतें आती थीं। वे कहते थे कि हम उन्हें महाराज कहते हैं तो सुनवाई होती है। ऐसा नहीं कहते तो बात ही नहीं सुनी जाती।' यही नहीं सिंधिया के परिवार पर ही टिप्पणी करते हुए कहा था कि वह अपनी फैमिली के ट्रैडिशन को आगे बढ़ा रहे हैं। गद्दारी बहुत से लोगों ने की है, लेकिन उन्होंने ग्वालियर और चंबल की जनता से गद्दारी की है। उन्होंने सरकार ही गिरा दी थी। 

उन्होंने 1857 की जंग में सिंधिया राजघराने की ओर से ब्रिटिश साम्राज्य को समर्थन करने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा था कि वह सिंधिया ही थे, जिनके चलते सरकार गिर गई थी। गौरतलब है कि यूपी चुनाव के दौरान प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साथ ही काम किया था। माना जाता है कि पश्चिम यूपी की जिम्मेदारी मिलने से सिंधिया नाराज थे और वह मध्य प्रदेश में अपना बड़ा कद चाहते थे। अंत में दिग्विजय सिंह और सिंधिया से न बनने के चलते उन्होंने पार्टी ही छोड़ दी थी।

Surya Prakash

लेखक के बारे में

Surya Prakash
दुनियादारी में रुचि पत्रकारिता की ओर खींच लाई। समकालीन राजनीति पर लिखने के अलावा सामरिक मामलों, रणनीतिक संचार और सभ्यतागत प्रश्नों के अध्ययन में रुचि रखते हैं। करियर की शुरुआत प्रिंट माध्यम से करते हुए बीते करीब एक दशक से डिजिटल मीडिया में हैं। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क के इंचार्ज हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।