ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशराजस्थान में कोरोना वैक्सीन की कमी की खबरों को केंद्र ने बताया गलत, कहा- राज्य की जरूरत के हिसाब से हो रही आपूर्ति

राजस्थान में कोरोना वैक्सीन की कमी की खबरों को केंद्र ने बताया गलत, कहा- राज्य की जरूरत के हिसाब से हो रही आपूर्ति

राजस्थान में कोरोना वैक्सीन की कमी की खबरों का स्वास्थ्य मंत्रालय ने खंडन किया है। मंत्रालय की ओर से आए बयान में कहा गया है कि कुछ न्यूज रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि राजस्थान में कोविड-19...

राजस्थान में कोरोना वैक्सीन की कमी की खबरों को केंद्र ने बताया गलत, कहा- राज्य की जरूरत के हिसाब से हो रही आपूर्ति
एजेंसी,नई दिल्लीTue, 09 Mar 2021 02:41 PM
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान में कोरोना वैक्सीन की कमी की खबरों का स्वास्थ्य मंत्रालय ने खंडन किया है। मंत्रालय की ओर से आए बयान में कहा गया है कि कुछ न्यूज रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि राजस्थान में कोविड-19 वैक्सीन की कमी हो गई है। सच यह है कि मौजूदा समय में राज्य के अंदर कोरोना वैक्सीन की कमी नहीं है।

मंत्रालय के मुताबिक, राजस्थान को वैक्सीन की 37.61 लाख खुराकें भेजी गई हैं जबकि कल रात तक राज्य में सिर्फ 24.28 लाख खुराकें इस्तेमाल हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को हो रही वैक्सीन की सप्लाई पर लगातार नजर रख रहा है। हर राज्य को उसके इस्तेमाल के पैटर्न और जरूरत के हिसाब से वैक्सीन की खुराकें मुहैया कराई जा रही हैं।

बता दें कि मंगलवार को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री के हवाले से यह कहा गया कि राज्य में कोरोना की वैक्सीन की कमी हो गई है। इतना ही नहीं खबर में यह भी कहा गया कि अगर केंद्र सरकार वैक्सीन की तुरंत सप्लाई नहीं करती है तो राज्य में टीकाकरण अभियान रोकना पड़ेगा। खबर में यह भी दावा किया गया कि वैक्सीन की सप्लाई करने को लेकर राजस्थान सरकार ने केंद्र को चिट्ठी भी लिखी है। 

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा ने कहा, 'हमारे पास सिर्फ तीन दिनों के लिए वैक्सीन बची है। अगर हमारे पास वैक्सीन नहीं भेजी जाती है तो...टीकाकरण की रफ्तार कम न हो इसके लिए हमने केंद्र से सिर्फ मार्च महीने के लिए 60 लाख खुराके मांगी थीं। अगर वैक्सीन नहीं मिलती है तो हमें टीकाकरण बीच में ही बंद करना पड़ेगा। अगर हमारे पास स्टॉक ही नहीं रहेगा तो टीकाकरण कैसे होगा?'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें