ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशऑनलाइन बैंकिंग में नहीं रहेगा हैकिंग का डर, सरकार उठा रही है कदम

ऑनलाइन बैंकिंग में नहीं रहेगा हैकिंग का डर, सरकार उठा रही है कदम

ऑनलाइन बैंकिंग को और सुरक्षित बनाने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है। वित्त मंत्रालय के निर्देश पर सभी बैंकिंग एप और सेवाओं को केंद्रीकृत ऑनसाइट साइबर सिक्योरिटी सेल से जोड़ा जा रहा है जिससे हैकिंग का...

ऑनलाइन बैंकिंग में नहीं रहेगा हैकिंग का डर, सरकार उठा रही है कदम
नई दिल्ली, सौरभ शुक्ल Wed, 15 Aug 2018 09:24 AM
ऐप पर पढ़ें

ऑनलाइन बैंकिंग को और सुरक्षित बनाने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है। वित्त मंत्रालय के निर्देश पर सभी बैंकिंग एप और सेवाओं को केंद्रीकृत ऑनसाइट साइबर सिक्योरिटी सेल से जोड़ा जा रहा है जिससे हैकिंग का डर नहीं रहेगा। 

पिछले दिनों रिजर्व बैंक और सरकारी बैंकों के अधिकारियों की बैठक हुई जिसके बाद बैंकों ने साइबर रिस्क मैनेजमेंट को मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। इसके तहत बैंकिंग सेवाओं से जुड़े सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन बैंक के मुख्यालय में बने तकनीकी विभाग से जोड़े जाएंगे। साथ ही बैंक लेनदेन के लिए वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी को और सख्त बनाने पर भी विचार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का आदेश: एडहॉक कर्मचारियों को भी देनी होगी पेंशन

बैंक ऑफ बड़ौदा के स्वतंत्र निदेशक गोपाल अग्रवाल के अनुसार, सभी शाखाओं को केंद्रीय सिस्टम से जोड़ा है। कोई बड़ा या अनियमित लेनदेन होने पर मैनेजर के पास अलर्ट जाएगा। इससे संदिग्ध गतिविधि पर निगाह रहेगी।

ये सावधानियां जरूरी

  • इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड, खाता नंबर और एटीएम पिन मोबाइल में न रखें।
  • -मोबाइल, गाड़ी का नंबर या जन्म तिथि को पासवर्ड न बनाएं।
  • -फोन पर बैंक से जुड़ी जानकारी न दें। 
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें