ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशट्विटर के टॉप ट्रेंड में छाए PM मोदी, लोग बोल रहे हैं 'No Sir'

ट्विटर के टॉप ट्रेंड में छाए PM मोदी, लोग बोल रहे हैं 'No Sir'

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोशल मीडिया छोड़ने पर विचार करने से जुड़ा ट्वीट आने के कुछ ही देर के अंदर इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले बहुत से लोगों ने उनसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं...

ट्विटर के टॉप ट्रेंड में छाए PM मोदी, लोग बोल रहे हैं 'No Sir'
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली।Tue, 03 Mar 2020 12:41 AM
ऐप पर पढ़ें

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोशल मीडिया छोड़ने पर विचार करने से जुड़ा ट्वीट आने के कुछ ही देर के अंदर इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले बहुत से लोगों ने उनसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं छोड़ने का अनुरोध किया और इस दौरान माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर 'नो सर ट्रेंड कर रहा था। 

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, “फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर इस रविवार को सोशल मीडिया अकाउंट छोड़ने की सोच रहा हूं। इस बारे में जानकारी साझा करता रहूंगा।” करीब एक घंटे में उनका ट्वीट 26,000 बार रीट्वीट किया गया और इस दौरान लगभर हर सेकेंड लोग इस पर कमेंट कर रहे थे। 

कुछ ही मिनटों में ट्विटर पर 'नो सर ट्रेंड करने लगा और लोग प्रधानमंत्री के इस विचार पर कहीं चौंकते तो कहीं भ्रम में दिखे।  इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले बहुत से लोगों ने उनसे सोशल मीडिया नहीं छोड़ने का अनुरोध किया। एक व्यक्ति ने ट्वीट किया, ''मोदी जी पूरी दुनिया में लोग आपसे प्यार करते हैं। अगर आप चाहते हैं तो सोशल मीडिया से कुछ वक्त के लिए ब्रेक ले लीजिए लेकिन नो सर, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आपको सोशल मीडिया नहीं छोड़ना चाहिए।'' 

एक अन्य व्यक्ति ने ट्वीट किया,''मैं नरेन्द्र मोदी का प्रशंसक हूं। अगर मोदी जी छोड़ते हैं तो मैं भी इसे छोड़ दूंगा। एक ट्विटर यूजर ने सर टैग करते हुए ट्वीट कर कहा कि मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि पीएम मोदी ने सच में ऐसा कदम उठाया है। वह एक सक्रिय सोशल मीडिया यूजर हैं। मैं ऐसा मानता हूं कि कुछ सरप्राइज होगा।''

एक अन्य ट्विटर यूजर ने वीडियो ट्वीट करते हुए कहा- इंडिया में भारत माता की जय मोदी पर्यायवाची हो गए हैं। प्लीज सर, आप अपने फैन्स के लिए सोशल मीडिया मत छोड़िए।

उधर, सोशल मीडिया पर नो सर के साथ ही देश के गद्दारों को, सोशल मीडिया, इंस्ट्रग्राम एंड यूट्यूब, मेड इन इंडिया, डियर पीएम, प्लीज सर, स्वदेशी और मोदी जी टॉप ट्रेडिंग में है।

 ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने दिए सोशल मीडिया छोड़ने के संकेत, कहा- आगे दूंगा जानकारी

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें