Hindi Newsदेश न्यूज़Nitish Kumar INDIA convener alliance meeting buzz grows

नीतीश पर बड़ा फैसला लेगा INDIA गठबंधन? सीट शेयरिंग से पहले चर्चा हुई तेज, खुश रखना क्यों जरूरी

इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत चल रही है। इस बीच खबरें आ रही हैं कि बुधवार को होने वाली वर्चुअल बैठक में नीतीश कुमार को गठबंधन का कन्वेनर बनाया जा सकता है। इसकी चर्चाएं तेज हैं।

नीतीश पर बड़ा फैसला लेगा INDIA गठबंधन? सीट शेयरिंग से पहले चर्चा हुई तेज, खुश रखना क्यों जरूरी
Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 2 Jan 2024 05:24 PM
हमें फॉलो करें

इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत चल रही है। इस बीच खबरें आ रही हैं कि बुधवार को होने वाली वर्चुअल बैठक में नीतीश कुमार को गठबंधन का कन्वेनर बनाया जा सकता है। इसके अलावा इंडिया गठबंधन बिहार के नेताओं में इस बात को लेकर भी चर्चा तेज है कि मल्लिकार्जुन खरगे को इंडिया गठबंधन का अध्यक्ष या चेयरपरसन बनाया जा सकता है। जेडीयू, कांग्रेस, आरजेडी और बिहार की लेफ्ट पार्टियों के सूत्रों की तरफ से मिले संकेत के मुताबिक नीतीश कुमार को खुश रखने के लिए यह कदम उठाया जा सकता है।

इसलिए नीतीश जरूरी
गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी न्याय यात्रा पर निकले हुए हैं। इस यात्रा के महत्व को देखते हुए कांग्रेस मोमेंटम को जारी रखना चाहती है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक एक कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर नीतीश कुमार भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए का रुख करते हैं तो विपक्ष को बांधना मुश्किल हो जाएगा। इस नेता के मुताबिक इंडिया गठबंधन के कई सदस्यों ने इस बात को लेकर चिंता जताई है। हालांकि कांग्रेस खरगे को गठबंधन का राष्ट्रीय अध्यक्ष या चेयरपरसन बनाकर खुद को आगे रखना चाहेगी। जानकारी के मुताबिक पहले आरजेडी नीतीश को इंडिया गठबंधन का कन्वेनर बनाने के पक्ष में नहीं थीं। लेकिन अब वह इसको लेकर राजी बताई जा रही है। 

आरजेडी का क्या कहना
एक आरजेडी नेता ने बताया कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी कुछ वक्त तक जेडीयू के दबाव में थी। नीतीश का कहना है कि अगर चुनाव साथ हुए तो महागठबंधन न सिर्फ लोकसभा चुनाव में अच्छी जीत हासिल कर सकता है, बल्कि विधानसभा में भाजपा की सीट संख्या को 78 से 50 के नीचे ला सकता है। हालांकि 79 सीटों वाली आरजेडी इस विचार से सहमत नहीं है। इस नेता ने कहा कि अच्छा है कि नीतीश को इंडिया गठबंधन का कन्वेनर बना दिया जाए। ऐसे में वह यह आइडिया भी छोड़ देंगे और राष्ट्रीय मुद्दों पर ध्यान देंगे।

यहां ध्यान देने की जरूरत
बिहार में कांग्रेस नेताओं का कहना है कि विपक्षी गठबंधन को कर्नाटक, बिहार, महाराष्ट्र, वेस्ट बंगाल और ओडिशा पर ध्यान देना चाहिए। यहां पर कुल 179 लोकसभा सीटें हैं और यहां जीत के मौके भी ज्यादा है। इंडिया गठबंधन के एक नेता के मुताबिक नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, कांग्रेस और लेफ्ट 25 से 30 सीटें जीतने की स्थिति में हैं। चूंकि विपक्ष को एकजुट करने में नीतीश कुमार की अहम भूमिका रही है, इसलिए उन्हें महत्व दिया जाना चाहिए। हालांकि कन्वेनर बनाने का यह मतलब भी नहीं है कि उन्हें प्रधानमंत्री पद का दावेदार माना जाएगा। यह केवल नीतीश के उन प्रयासों का सम्मान होगा, जो उन्होंने विपक्षी एकता के लिए किया है।

जेडीयू की चुप्पी
हालांकि इस मामले में जेडीयू ने पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी के मुताबिक हालांकि अभी इस तरह की कोई बात कांग्रेस की तरफ से सुनी नहीं गई है। लेकिन हम इस तरह के किसी भी कदम का स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा कि दलित होने के नाते खरगे को आगे बढ़ाना अच्छा कदम होगा। इसके साथ ही नीतीश कुमार को कन्वेनर बनाना भी अच्छा आइडिया है, क्योंकि उन्होंने अलग-अलग मतों वाले दलों को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई है। वहीं, जेडीयू के एक अन्य नेता ने इस बारे में कहा कि यह केवल सम्मान के बारे में है, सही मानसिकता के साथ चुनाव में जाने और हमारे कैडर को सक्रिय करने के बारे में है। हम वैसे भी एकजुट नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें