ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशराहुल गांधी के ट्वीट पर नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने दिया ये जवाब

राहुल गांधी के ट्वीट पर नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने दिया ये जवाब

नीति आयोग (Niti Ayog) के उपाध्यक्ष राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने किसानों के कर्ज़ माफ किए जाने को लेकर किए गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्वीट पर कहा है कि मैं क्या कह सकता हूं? सरकार सभी पहलुओं...

राहुल गांधी के ट्वीट पर नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने दिया ये जवाब
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 19 Dec 2018 04:40 PM
ऐप पर पढ़ें

नीति आयोग (Niti Ayog) के उपाध्यक्ष राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने किसानों के कर्ज़ माफ किए जाने को लेकर किए गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्वीट पर कहा है कि मैं क्या कह सकता हूं? सरकार सभी पहलुओं पर गौर करने के बाद काम करती है। मुझे नहीं लगता, किसी भी अन्य सरकार ने किसानों के लिए उतना काम किया होगा, जितना मौजूदा सरकार कर रही है। किसी ने भी स्वामीनाथन समिति की सिफारिशों को नहीं माना था, इस सरकार ने माना, किसानों के लिए ऋण 10.50 लाख करोड़ तक बढ़ गया। राहुल गांधी की सरकारों को अपना काम करना चाहिए, बाकी अपना काम करेंगे।'

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा था। राहुल गांधी ने लिखा है कि कांग्रेस पार्टी ने असम और गुजरात के मुख्यमंत्रियों को गहरी नींद से जगाया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर आगे लिखा कि प्रधानमंत्री अब भी सो रहे हैं। हम उन्हें भी उठाएंगे।

वहीं, राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा था कि किसानों का कर्ज माफ करने में हमारी राज्य सरकार को कुछ ही घंटे लगे, विपक्ष किसानों का ऋण माफ करने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार को मजबूर करेगा। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि उनके हितों का ध्यान रखा जाएगा। केन्द्र सरकार केवल अमीर लोगों के ऋण माफ करती है। सभी किसानों का कर्ज माफ होने तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों और छोटे दुकानदारों का पैसा चुरा लिया है।

ये भी पढ़ें: राफेल पर JPC की मांग,खड़गे बोले-'पूरे पैराग्राफ पर टाइपो की गलती कैसे'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें