Hindi Newsदेश न्यूज़Nirmala Sitharaman said interests of all sections and all sectors taken into account budget - India Hindi News

यूपीए में तो 26 राज्यों के नाम रहते थे गायब, बिहार-आंध्र पर मेहरबानी को लेकर सीतारमण का पलटवार

सीतारमण ने विभिन्न राज्यों के लिए बजट में योजनाओं के लिए आवंटन की सूची गिनाते हुए कहा कि उनके बजट भाषण में राज्यों की उपेक्षा करने का झूठ फैलाने की कोशिश की गई है, जिससे उन्हें बहुत पीड़ा है।

यूपीए में तो 26 राज्यों के नाम रहते थे गायब, बिहार-आंध्र पर मेहरबानी को लेकर सीतारमण का पलटवार
Niteesh Kumar एजेंसी, नई दिल्लीTue, 30 July 2024 02:34 PM
share Share

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि बजट में सभी वर्गों और सभी क्षेत्रों के हितों पर ध्यान दिया गया है। मगर, दुर्भाग्य से विपक्षी दलों के लोग भ्रम फैला रहे हैं और राज्यों की उपेक्षा का आरोप लगा कर राजनीति कर रहे हैं। सीतारमण ने लोकसभा में बजट 2024-25 पर चार दिन चली चर्चा का जवाब देते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि बजट में सभी वर्गों और सभी क्षेत्र के साधने का प्रयास करके सभी तरह की चुनौतियों से निपटने के प्रावधान किए गए हैं। बजट व्यय में 48.21 लाख करोड रुपये का प्रावधान है जो पिछले साल से 7.3 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बजट भाषण में कभी किसी राज्य का नाम नहीं लेने का मतलब ये नहीं है कि उस राज्य को पैसा नहीं दिया जा रहा है और उसकी उपेक्षा की जा रही है।

निर्मला सीतारमण ने कहा कि यूपीए सरकार के समय में 2009-10 के पूर्ण बजट में केवल बिहार और उत्तर प्रदेश का उल्लेख किया गया था और 26 राज्यों का उल्लेख तक नहीं था। उन्होंने विभिन्न राज्यों के लिए बजट में योजनाओं के लिए आवंटन की सूची गिनाते हुए कहा कि उनके बजट भाषण में राज्यों की उपेक्षा करने का झूठ फैलाने की कोशिश की गई है, जिससे उन्हें बहुत पीड़ा है। सीतारमण ने कहा कि बजट में पूंजीगत व्यय 11.11 लाख करोड़ रुपये है जो कोविड के पहले की तुलना में तीन गुना हो गया है। कोविड के प्रभाव से उभर कर अर्थव्यवस्था तेजी से बढ रही है। प्रभावी पूंजीगत व्यय 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक है जो पिछले साल के संशोधित अनुमान से 18 प्रतिशत से ज्यादा है।

कृषि के लिए पूंजीगत व्यय 1.52 लाख करोड़ रुपये
वित्त मंत्री ने कहा कि कृषि और संबंधित क्षेत्रों के लिए पूंजीगत व्यय 1.52 लाख करोड़ रुपये है। शिक्षा और कौशल पर पर व्यय 1.8 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान है जबकि महिलआों बाल विकास के लिए 3.27 लाख करोड़ रुपये है। ग्रामीण विकास के लिए 2.66 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। स्वास्थ्य 1.46 लाख करोड़ रुपये का प्रावधन है। उन्होंने कहा कि हर सामाजिक क्षेत्र के लिए बजट पिछले साल से बढ़ा है और 2013-14 की तुलना में कई गुणा ज्यादा है। वित्त मंत्री ने कहा कि कोविड काल में राजस्व घाटे और राजकोषीय घाटे का अनुपात 80 प्रतिशत था जो चालू वित्त वर्ष में गिरकर 36 प्रतिशत पर आ गया है। यह पूंजी खर्च में वृद्धि और बजट की गुणवत्ता को दर्शाता है। राजकोषीय व्यवस्था मजबूती की राह पर बनी हुई है। भारत आज दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़ रही अर्थव्यवस्था है और इसके लिए देश का हर व्यक्ति बधाई का पात्र है जिन्होंने इसके लिए परिश्रम से काम किया है।

जम्मू कश्मीर की राजकोषीय स्थिति पटरी पर लौटी 
निर्मला सीतारमण ने कहा कि जम्मू कश्मीर की राजकोषीय स्थिति आज पटरी पर लौट आई है। इस बजट में जम्मू कश्मीर को पुलिस खर्च के लिए 12 हजार करोड़ रुपये दिए गए हैं। इसके अलावा 5 हजार करोड़ रुपये की और मदद दी गई है। उन्होंने कहा कि राजकोषीय स्थिति मजबूत होने से संघ शाषित क्षेत्र में जनकल्याण पर खर्च बढ़ाने का मौका मिला है। वहां बेरोजगारी की दर तीन वर्ष में बेरोजगारी दर 6.4 से घटकर 4.4 प्रतिशत पर आ गई है। राज्य में घुमंतू जातियों को अस्थायी बसेरा भी प्रदान किए जा रहे हैं। आदिवासी 48 हजार युवक और युवतियों को कौशल प्रशिक्षण दिया गया है। प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना के तहत जम्मू-कश्मीर के 186 गांवों के विकास का प्रस्ताव किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें