ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशआतंकी पन्नू पर NIA का ऐक्शन, एयर इंडिया विमान उड़ाने की दी थी धमकी; दर्ज हुआ केस

आतंकी पन्नू पर NIA का ऐक्शन, एयर इंडिया विमान उड़ाने की दी थी धमकी; दर्ज हुआ केस

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने सोमवार को खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। यह केस एयर इंडिया के विमान को उड़ाने की धमकी देने के मामले में दर्ज किया गया है।

आतंकी पन्नू पर NIA का ऐक्शन, एयर इंडिया विमान उड़ाने की दी थी धमकी; दर्ज हुआ केस
Deepakलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 20 Nov 2023 06:54 PM
ऐप पर पढ़ें

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने सोमवार को खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। यह केस एयर इंडिया के विमान को उड़ाने की धमकी देने के मामले में दर्ज किया गया है। बता दें कि पन्नू खालिस्तानी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस का संस्थापक है। उसने धमकी दी थी कि वह 19 नवंबर को एयर इंडिया के विमान से उड़ान भरने वाले सभी यात्रियों को बम से उड़ा देगा। एजेंसी द्वारा जारी बयान के मुताबिक पन्नू के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी, 153 ए और 506 और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 10, 13, 16, 17, 18, 18 बी और 20 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 
चार नवंबर को जारी किया था वीडियो
खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने चार नवंबर को एक वीडियो जारी किया था। उसने सिखों को एयर इंडिया के विमान में सवार न होने की धमकी दी थी। पन्नू ने दावा किया था कि ऐसा करने वालों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ेगा। इतना ही नहीं, उसने एयर इंडिया को भी धमकी दी थी कि वह दुनिया भर में अपनी उड़ानें बंद कर दे। पन्नू की इन धमकियों के बाद सुरक्षा के साथ-साथ बड़े पैमाने पर जांच शुरू हो गई थी। कनाडा और भारत के साथ-साथ उन सभी देशों में जहां एयर इंडिया की उड़ान हैं, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई थीं। पन्नू ने भारतीय सरकार को भी धमकी दी थी, जिसमें उसने कहा था कि 19 नवंबर को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बंद रखा जाए। बता दें कि नई दिल्ली स्थित यह एयरपोर्ट, दुनिया के व्यस्ततम एयरपोर्ट्स में से एक है। 

पहले भी दे चुका है धमकियां
एनआईए ने कहा कि पन्नू देश में सिखों और अन्य समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देकर पंजाब के मुद्दों, खासतौर पर सिख धर्म के संबंध में झूठी कहानी बना रहा था। केंद्रीय एजेंसी ने कहाकि ताजा खतरा उसी कहानी के मुताबिक है, जिसके आधार पर पन्नू ने पूर्व में धमकियां दी थीं। इनमें उसने रेलवे सहित जरूरी ट्रांसपोर्ट नेटवर्क सिस्टम्स के साथ-साथ भारत में थर्मल पावर प्लांट्स को धमकियां दी थीं। गृह मंत्रालय ने 10 जुलाई को एसएफजे को उसकी गतिविधियों के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। 1 जुलाई, 2020 को, पन्नू को केंद्र द्वारा आतंकवादी के रूप में लिस्टेड किया गया था।

दो साल से एनआई के राडार पर
पन्नू साल 2019 से एनआईए के राडार पर है। तब आतंकवाद विरोधी एजेंसी ने उसके खिलाफ पहला केस दर्ज किया था। इस साल सितंबर में एनआईए ने अमृतसर (पंजाब) और चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेश में लिस्टेड आतंकी के घर और जमीन के उसके हिस्से को जब्त कर लिया था। एनआईए की विशेष अदालत ने 3 फरवरी 2021 को पन्नून के खिलाफ गिरफ्तारी के गैर-जमानती वारंट जारी किए थे। पिछले साल 29 नवंबर को उसके नाम का ऐलान बतौर ‘घोषित अपराधी’ कर दिया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें