ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशकश्मीर: NIA ने आतंकी मामले में जेल उपाधीक्षक को गिरफ्तार किया

कश्मीर: NIA ने आतंकी मामले में जेल उपाधीक्षक को गिरफ्तार किया

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए पाक के कब्जे वाले पाकिस्तान में हथियारों का प्रशिक्षण लेने के लिए दो युवकों को राजी करने को लेकर एक व्यक्ति को कथित रूप से मदद...

कश्मीर: NIA ने आतंकी मामले में जेल उपाधीक्षक को गिरफ्तार किया
नई दिल्ली, एजेंसी Tue, 28 Aug 2018 11:33 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए पाक के कब्जे वाले पाकिस्तान में हथियारों का प्रशिक्षण लेने के लिए दो युवकों को राजी करने को लेकर एक व्यक्ति को कथित रूप से मदद करने के मामले में जम्मू कश्मीर के एक जेल उपाधीक्षक को गिरफ्तार किया।

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, एनआईए ने कहा कि इशाक पल्ला, तत्कालीन जेल उपाधीक्षक (सेंट्रल जेल श्रीनगर) फिरोज अहमद लोन तथा दो युवकों सुहैल अहमद भट तथा दानिश गुलाम लोन के बीच साजिश वाली बैठक 25 अक्तूबर 2017 को जेल परिसर में हुई थी। 

एनआईए ने कहा कि शोपियां का निवासी पल्ला एक अन्य मामले में श्रीनगर की जेल में बंद था और उसने वहां साजिश रचने में अहम भूमिका निभाई थी। उसकी फिरोज अहमद लोन ने सक्रिय रूप से मदद की थी।
PM की घोषणा के बाद ISRO की तैयारी तेज, अंतरिक्ष यात्रियों की है तलाश

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें