ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशबिहार जाने वाली 3 ट्रेनों का समय बदला, नई पूजा स्पेशल ट्रेन की भी घोषणा, पढ़ें पूरी जानकारी

बिहार जाने वाली 3 ट्रेनों का समय बदला, नई पूजा स्पेशल ट्रेन की भी घोषणा, पढ़ें पूरी जानकारी

पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मण्डल से चलने वाली तीन ट्रेनों के पहुंचने और छूटने के समय में परिवर्तन किया गया है। जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने रविवार को बताया कि अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन के...

बिहार जाने वाली 3 ट्रेनों का समय बदला, नई पूजा स्पेशल ट्रेन की भी घोषणा, पढ़ें पूरी जानकारी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली।Mon, 19 Oct 2020 11:14 AM
ऐप पर पढ़ें

पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मण्डल से चलने वाली तीन ट्रेनों के पहुंचने और छूटने के समय में परिवर्तन किया गया है। जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने रविवार को बताया कि अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन के छायापुरी स्टेशन, गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल के अहमदाबाद स्टेशन और अहमदाबाद-पटना क्लोन के छायापुरी स्टेशन पर पहुंचने एवं छूटने के समय में परिवर्तन किया गया है।

ट्रेन संख्या 09465 अहमदाबाद दरभंगा साप्ताहिक क्लोन स्पेशल 23 अक्टूबर से छायापुरी स्टेशन के आगमन प्रस्थान का निर्धारित समय 22.01 / 22.04 के बजाय परिवर्तित समय 22.14 / 22.17 रहेगा।

ट्रेन संख्या 09451 गांधीधाम - भागलपुर स्पेशल 23 अक्टूबर से अहमदाबाद स्टेशन का आगमन प्रस्थान का निर्धारित समय 23.15 / 23.25 के बजाय परिवर्तित समय 23.05 / 23.25 बजे रहेगा। वापसी में ट्रेन संख्या 09452 भागलपुर - गांधीधाम का आगमन प्रस्थान का निर्धारित समय 02.30 / 02.40 की बजाय परिवर्तित समय 02.20 / 02.40 रहेगा।

ट्रेन संख्या 09447 अहमदाबाद-पटना क्लोन स्पेशल साप्ताहिक 28 अक्टूबर से अहमदाबाद से प्रस्थान का समय 19.45 बजे की बजाय 19.30 बजे तथा छायापुरी स्टेशन का निर्धारित समय 21.06 / 21.09 की बजाय परिवर्तित समय 21.17 / 21.20 बजे रहेगा। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि कृपया परिवर्तित समय का ध्यान रखें।

राजकोट-सिकंदराबाद के बीच चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन
श्चिम रेलवे ने आगामी फेस्टिवल सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए राजकोट से सिकंदराबाद के बीच त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन विशेष किराए के साथ चलाने का निर्णय लिया है।  सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ ने रविवार को बताया कि ट्रेन नं 07017/07018 राजकोट-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल (त्रि-साप्ताहिक): ट्रेन सं. 07017 राजकोट-सिकंदराबाद विशेष ट्रेन प्रत्येक सोमवार, बुधवार व गुरुवार को राजकोट से सुबह 05.25 बजे प्रस्थान कर सिकंदराबाद अगले दिन सुबह 10.30 बजे पहुँचेगी। यह ट्रेन 22 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक चलेगी।

इसी प्रकार वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 07018 सिकंदराबाद-राजकोट विशेष ट्रेन सिकंदराबाद से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार व शनिवार को दोपहर में 15.15 बजे प्रस्थान कर राजकोट अगले दिन शाम को 19.00 बजे पहुँचेगी। यह ट्रेन 20 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में वांकानेर, सुरेन्द्रनगर, वीरमगाम, अहमदाबाद, नडियाड, आणंद, वडोदरा, अंकलेश्वर, सूरत, वलसाड, वापी, वसई रोड, भिवानी रोड, कल्याण, लोनावाला, पुणे, दौंड, शोलापुर, कलाबुरागी, वाडी, चित्तापुर, सेरम, तांडूर तथा बेगमपेट स्टेशनों पर ठहरेगी। इस विशेष ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच रहेंगे। यह ट्रेन पूर्णतया आरक्षित रहेगी। ट्रेन संख्या 07017 का आरक्षण नॉमिनेटेड पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट से दिनांक 20 अक्टूबर से प्रारम्भ होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें