सेना के करीब 700 जवान विशेष रेलगाड़ी से सोमवार को केंद्र शासित प्रदेश में अपनी-अपनी तैनाती स्थलों पर ड्यूटी करने के लिए जम्मू पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण भारत में पेशेवर पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद उन्हें बेंगलुरु से यहां लाया गया। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर मौजूदा सुरक्षा हालात को देखते हुए यह जरूरी था कि अभियान क्षेत्र में तैनात टुकड़ियों में सैनिकों की संख्या को बढ़ाया जाए।
प्रवक्ता ने बताया कि सैनिकों को लेकर विशेष रेलगाड़ी 17 अप्रैल को बेंगलुरु से रवाना हुई थी। उन्होंने बताया कि सैनिक बेंगलुरु, बेलगावी और सिकंदराबाद से पेशेवर प्रशिक्षण पूरा करने के बाद अपनी-अपनी टुकड़ी में शामिल होने का इंतजार कर रहे थे। प्रवक्ता ने बताया कि प्रत्येक जवान को यहां पर आने से पहले अनिवार्य पृथकवास में रखा गया था और पूरी यात्रा के दौरान सामाजिक दूरी का अनुपालन किया गया। वे सभी पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
A Military special train with approximately 700 army personnel on board which started from Bangaluru on 17 April arrived at Jammu Railway Station today morning. All arrangements for disinfection&transportation till place of duty were organised by Tiger Division:Defence PRO #Jammu pic.twitter.com/fCvj9aImrH
— ANI (@ANI) April 20, 2020
उन्होंने बताया कि जम्मू रेलवे स्टेशन पर आने पर सभी जवानों की जांच की गई और इसके बाद केंद्र शासित प्रदेश के विभिन्न इलाकों में तैनात टुकड़ियों के लिए रवाना किया गया। गौरतलब है कि 25 मार्च को लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बाद सभी यात्री रेल सेवा स्थगित कर दी गई थी।