ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशमेघालय: नौसेना ने कोयला खदान से शव निकालने का अभियान रोका

मेघालय: नौसेना ने कोयला खदान से शव निकालने का अभियान रोका

भारतीय नौसेना ने रविवार को मेघालय के पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले में कोयला खदान में दबे मजदूरों के शव को बाहर निकालने के अभियान स्थगित कर दिया है। बचाव अभियान प्रवक्ता आर सुसंगी ने रविवार को कहा,...

मेघालय: नौसेना ने कोयला खदान से शव निकालने का अभियान रोका
वार्ता,शिलांगMon, 21 Jan 2019 04:32 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय नौसेना ने रविवार को मेघालय के पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले में कोयला खदान में दबे मजदूरों के शव को बाहर निकालने के अभियान स्थगित कर दिया है।

बचाव अभियान प्रवक्ता आर सुसंगी ने रविवार को कहा, “भारतीय नौसेना ने जमीन फटने के खतरे को देखते हुए शवों को बाहर निकालने के काम को स्थगित कर दिया। वह अब सरकार से आगे निर्देश का इंतजार कर रहे हैं।”

मेघालय: नौसेना को अवैध कोयला खदान से मिला मजदूर का शव

कोल इंडिया लिमिटेड दो पुराने शाफ्ट की मदद से लगातार पानी बाहर निकाल रहा है और उसके पंप शनिवार शाम पांच बजे से पानी बाहर निकालने में लगे हुए है तथा अभी तक खदान से लगभग कुल 52,16,400 लीटर पानी बाहर निकाला गया है। केएसबी ने शनिवार शाम से रविवार शाम पांच बजे तक अपने पंपों के जरिए लगभग 45,54,000 लीटर पानी निकाला। ओडिशा अग्निशमन सेवा ने रविवार 12 बजे से शाम पांच बजे तक अपने पंपों से 40,50,000 लीटर पानी खदान से बाहर निकाला।

गौरतलब है कि भारतीय नौसेना शनिवार रात से शेष शवों को बाहर निकालने का प्रयास कर रही थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें