Hindi Newsदेश न्यूज़Navy Pilot writes in marriage leave application that allow me shoot myself officer replied welcome to hell

पायलट ने शादी की छुट्टी वाले आवेदन में लिखा- गोली खाने की आज्ञा दें, अधिकारी का मजेदार जवाब- नरक में स्वागत है

नौसेना के एक पायलट के अपनी शादी के लिए छुट्टी मांगने के लिए लिखा पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस पत्र का शीर्षक था, ''गोली खाने की आज्ञा दें''। इसके जवाब में अधिकारी ने भी...

Himanshu Jha एजेंसी, पणजीFri, 15 May 2020 10:40 PM
share Share

नौसेना के एक पायलट के अपनी शादी के लिए छुट्टी मांगने के लिए लिखा पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस पत्र का शीर्षक था, ''गोली खाने की आज्ञा दें''। इसके जवाब में अधिकारी ने भी मजेदार जवाब देते हुए लिखा, ''नरक में स्वागत है।'' अधिकारी और पायलट के बीच का यह अनोखा संवाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

गोवा में भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट कमांडर निशांत सिंह ने आईएनएस हंस के आईएनएएस 300 के कमान अधिकारी को यह पत्र लिखा था।

निशांत ने नौ मई को लिखे पत्र में अपनी शादी की जानकारी देते हुए लिखा, 'इतने कम समय में यह बम गिराने का खेद है, लेकिन आप भी इस बात पर राजी होंगे कि मैं खुद पर एक परमाणु बम गिराने जा रहा हूं। मुझे लगता है कि युद्ध के समय जैसी परिस्थिति को देखते हुए हम तत्काल निर्णय लेते हैं, उसी तरह मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए मैं इस पर दोबारा विचार नहीं कर सकता।'

शांति से बलिदान देने की मंजूरी चाहता हूं: मिग पायलट ने वरिष्ठ अधिकारी को शादी का निमंत्रण देते हुए कहा कि ऊपरोक्त विषय में मैं आधिकारिक तौर पर शांति से अपना बलिदान देने के लिए आपकी मंजूरी चाहता हूं। कर्तव्य की रेखा से बाहर और वैवाहिक जीवन के इस कब्रिस्तान में कई अन्य बहादुर पुरुषों का साथी बनना चाहता हूं। मैं वादा करता हूं कि ड्यूटी पर कभी भी दोबारा ऐसा कुछ नहीं करूंगा या अपने प्रशिक्षु पायलटों को ऐसे कुछ नहीं सिखाऊंगा।

अधिकारी ने दिया गजब का जवाब: कमान अधिकारी ने लाल स्याही में हस्तलिखित उत्तर में सिंह को याद दिलाया कि तुम्हारे एकल जीवन में मैं तुम्हारा प्रशिक्षक था। एसीपी के तौर पर तुम्हें मिग उड़ाते हुए देखना मेरे लिए काफी गौरवपूर्ण क्षण था। मुझे हमेशा पता था कि तुम अलग हो, लेकिन सभी अच्छी चीजों का अंत आता है। नरक में तुम्हारा स्वागत है। नौसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह दोनों के बीच हुआ एक निजी संवाद था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें