ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशफायरफाइटिंग रोबोट, अंडरवाटर ड्रोन; कैसे नौसेना को बेजोड़ बना रहे स्वदेशी हथियार

फायरफाइटिंग रोबोट, अंडरवाटर ड्रोन; कैसे नौसेना को बेजोड़ बना रहे स्वदेशी हथियार

भारतीय नौसेना के लिए नए प्रोडक्टस में कार्बन नैनो ट्यूब और एयरजेल-आधारित कपड़े से बने अग्निशमन सूट और फायरफाइटिंग रोबोट शामिल हैं। एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत पर इनका ट्रायल हो चुका है।

फायरफाइटिंग रोबोट, अंडरवाटर ड्रोन; कैसे नौसेना को बेजोड़ बना रहे स्वदेशी हथियार
Niteesh Kumarराहुल सिंह, हिन्दुस्तान टाइम्स,नई दिल्लीWed, 27 Sep 2023 08:46 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय नौसेना की बढ़ती ताकत में जल्द ही कुछ नए आयाम जुड़ने वाले हैं। इनमें अंडरवाटर ड्रोन, ऑटोनॉमस हथियारयुक्त नावें, पानी के अंदर इस्तेमाल के लिए नीले-हरे लेजर, नए फायरफाइटिंग सिस्टम और समुद्री अभियानों के लिए अल्ट्रा-हाई लेवल के छोटे ड्रोन शामिल हैं। मामले से वाकिफ अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी हिन्दुस्तान टाइम्स को दी। इन हथियरों और तकनीकों का अगले हफ्ते एक मेगा कॉन्क्लेव में प्रदर्शन भी होना है। खास बात यह है कि ये सब सेना में स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने की कोशिशों के तहत हो रहा है। 

अधिकारियों ने बताया कि नौसेना अपने आगामी इनोवेशन और स्वदेशीकरण सेमिनार 'स्वावलंबन 2023' में 75 नई तकनीकों का प्रदर्शन करेगी। इस दौरान पिछले एक साल में कुछ अहम क्षेत्रों में हुई प्रगति की जानकारी दी जाएगी। नई तरह की टेक्नोलॉजी की जरूरतें नेवी की ओर से बताई गई थीं। इसे ध्यान में रखते हुए लोकल स्टार्ट-अप और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) के जरिए इन्हें डेवलेप किया गया है। इस तरह की और भी कई सारी तकनीकें अभी विकसीत की जा रही हैं। यह सब डिफेंस मैन्युफैक्टरिंग सेक्टर में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के नौसेना के लक्ष्य को पूरा करता है।

75 नई तकनीक डेवलप करने की हुई बात
स्वावलंबन 2023 नौसेना की ओर से आयोजित किया जा रहा दूसरा ऐसा सेमिनार है। इसका आयोजन 4-5 अक्टूबर को भारत मंडपम में होना है। जुलाई 2022 में पहली बार यह कार्यक्रम हुआ था। इस दौरान नौसेना ने आजादी का अमृत महोत्सव (भारत की स्वतंत्रता के 75 साल) के उपलक्ष्य में 75 नई तकनीकों को विकसित करने की बात कही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौके पर मौजूद थे। सेमिनार के उद्घाटन समारोह में चीफ वाइस एडमिरल संजय जसजीत सिंह ने कहा, 'ये सारी टेक्नोलॉजी विश्व स्तरीय हैं और इन्हें प्रोडक्ट में बदला जा रहा है। रक्षा मंत्रालय ने इनमें से कुछ को सशस्त्र बलों में शामिल करने के लिए अपनी प्रारंभिक मंजूरी दे दी है।

फायरफाइटिंग रोबोट और अग्निशमन सूट पर नजरें
कॉन्क्लेव में इस बार प्रदर्शित किए जाने वाले प्रोडक्टस में कार्बन नैनो ट्यूब और एयरजेल-आधारित कपड़े से बने अग्निशमन सूट और फायरफाइटिंग रोबोट शामिल हैं। एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत पर इनका ट्रायल हो चुका है। नौसेना के प्रौद्योगिकी विकास त्वरण सेल के प्रमुख कमोडोर अरुण ने यह जानकारी दी। पिछले साल 75 टेक्नोलॉजी चैलेंज के जवाब में स्टार्टअप और एमएसएमई की ओर से 1,100 प्रपोजल मिले थे। इनमें से 118 फर्म को विजेता घोषित किया गया। ऑफिसर ने बताया, 'अब तक के नतीजे संतोषजनक रहे हैं। डेवलप किए गए कई प्रोडक्ट सरकारी और सिविलियन सेक्टर में भी अपना रास्ता तलाशेंगे। इनमें निर्यात की भी क्षमता है।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें