ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशडोकलाम विवाद:सीमा पर तनाव के बीच अपने चीनी समकक्ष से मिले NSA अजीत डोभाल

डोकलाम विवाद:सीमा पर तनाव के बीच अपने चीनी समकक्ष से मिले NSA अजीत डोभाल

सिक्किम सेक्टर में गतिरोध के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने गुरुवार को ब्रिक्स देशों के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों की बैठक से इतर अपने चीनी समकक्ष एवं स्टेट काउंसिलर यांग जेची से बातचीत...

डोकलाम विवाद:सीमा पर तनाव के बीच अपने चीनी समकक्ष से मिले NSA अजीत डोभाल
एजेंसी,बीजिंगFri, 28 Jul 2017 06:26 AM
ऐप पर पढ़ें

सिक्किम सेक्टर में गतिरोध के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने गुरुवार को ब्रिक्स देशों के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों की बैठक से इतर अपने चीनी समकक्ष एवं स्टेट काउंसिलर यांग जेची से बातचीत की। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी के मुताबिक यांग ने दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील और भारत के वरिष्ठ सुरक्षा प्रतिनिधियों के साथ अलग से मुलाकात की।

चीन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार यांग ने दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील और भारत के वरिष्ठ सुरक्षा प्रतिनिधियों के साथ द्विपक्षीय संबंधों, अंतरराष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों तथा बहुपक्षीय मामलों पर चर्चा की और चीन का पक्ष पेश किया। डोभाल और यांग भारत—चीन सीमा व्यवस्था के विशेष प्रतिनिधि हैं।डोभाल ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका (ब्रिक्स) के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की दो दिवसीय बैठक में भाग लेने के लिए चीन के दौरे पर हैं।

उनकी इस यात्रा को सिक्किम सीमा पर डोकलाम इलाके में एक महीने से चल रहे गतिरोध को लेकर भारत और चीन के बीच समाधान निकालने की संभावना के रूप में देखा जा रहा है। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, डोभाल ब्रिक्स देशों के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ शुक्रवार को चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से भी मुलाकात करेंगे।

डोकलाम विवाद: भारत ने फिर सेना हटाने का चीन का प्रस्ताव ठुकराया

गौरतलब है कि भारतीय सेना ने भारत-भूटान-चीन तिराहे के पास चीनी सेना को सड़क बनाने से रोक दिया था, जिसके बाद एक महीने से ज्यादा समय से चीन और भारत की सेना आमने-सामने हैं। चीन ने दावा किया है कि वह अपने क्षेत्र के भीतर सड़क का निमार्ण कर रहा है। भारत ने इस निमार्ण कार्य का विरोध करते हुए डर जताया है कि इससे चीन को पूर्वोत्तर के राज्यों तक भारत की पहुंच खत्म करने में मदद मिलेगी।
    
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें