ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशअर्धसैनिक बलों का नाम आंतरिक सुरक्षा बल होना चाहिए- दीपेंद्र हुड्डा

अर्धसैनिक बलों का नाम आंतरिक सुरक्षा बल होना चाहिए- दीपेंद्र हुड्डा

लोकसभा में कांग्रेस के सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने अर्धसैनिक बलों का नाम बदलकर आंतरिक सुरक्षा बल करने और सेना की तरह इनके लिए भी 'वन रैंक, वन पेंशन की व्यवस्था लागू करने की मांग की। शून्यकाल के...

अर्धसैनिक बलों का नाम आंतरिक सुरक्षा बल होना चाहिए- दीपेंद्र हुड्डा
एजेंसी,नई दिल्लीFri, 29 Dec 2017 04:38 PM
ऐप पर पढ़ें

लोकसभा में कांग्रेस के सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने अर्धसैनिक बलों का नाम बदलकर आंतरिक सुरक्षा बल करने और सेना की तरह इनके लिए भी 'वन रैंक, वन पेंशन की व्यवस्था लागू करने की मांग की। शून्यकाल के दौरान कांग्रेस सदस्य ने कहा कि अर्धसैनिक बलों का नाम बदलकर आंतरिक सुरक्षा बल किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अर्धसैनिक बल मुश्किल हालात में काम करते हैं और देश की सेवा करते हैं। ऐसे में इनको अर्धसैनिक बल नहीं कहा जाना चाहिए। रोहतक से लोकसभा सदस्य ने यह भी मांग की कि अर्धसैनिक बलों के लिए भी 'वन रैंक, वन पेंशन की व्यवस्था लागू होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा में अर्धसैनिक बल अपने प्राण न्यौछावर करते हैं, लेकिन उनको शहीद नहीं कहा जाता। ऐसे में मांग है कि बलिदान देने वाले अर्धसैनिक बलों को भी शहीद का दर्जा दिया जाए। हुड्डा ने अर्धसैनिक बलों की कैंटीनों में जीएसटी की छूट देने की भी मांग की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें