ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देश महाराष्ट्र: जबरन छुट्टी पर भेजे गए यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर योगेश सोमन बोले, मैंने जो कहा उस पर कायम हूं, राहुल के खिलाफ दिया था बयान

महाराष्ट्र: जबरन छुट्टी पर भेजे गए यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर योगेश सोमन बोले, मैंने जो कहा उस पर कायम हूं, राहुल के खिलाफ दिया था बयान

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ बयान देने वाले मुंबई यूनिवर्सिटी ने एकेडमी ऑफ आर्ट के डायरेक्टर योगेश सोमन ने कहा है कि मैंने जो कहा मैं उस पर कायम हूं। आपको बता दें कि राहुल के खिलाफ बयान देने...

 महाराष्ट्र: जबरन छुट्टी पर भेजे गए यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर योगेश सोमन बोले, मैंने जो कहा उस पर कायम हूं, राहुल के खिलाफ दिया था बयान
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 22 Jan 2020 03:44 PM
ऐप पर पढ़ें

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ बयान देने वाले मुंबई यूनिवर्सिटी ने एकेडमी ऑफ आर्ट के डायरेक्टर योगेश सोमन ने कहा है कि मैंने जो कहा मैं उस पर कायम हूं। आपको बता दें कि राहुल के खिलाफ बयान देने के बाद प्रोफेसर को जबरन छुट्टी पर भेज दिया गया था। प्रोफेसर सोमन ने राहुल गांधी के द्वारा वीर सावरकर को लेकर दिए गए बयान की निंद की थी। 

डायरेक्टर सोमन ने कहा है कि मैंने जो कहा, उस पर कायम हूं। मुझे जबरन छुट्टी पर भेजे जाने की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिल रही है। आधिकारिक जांच होने पर मैं आधिकारिक बयान दूंगा।

 

आपको बात दें कि सोमन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी के द्वारा वीर सावरकर को लेकर दिए गए बयान की निंदा की। उन्होंने कहा था 'आप वास्तव में सावरकर नहीं हैं। आप वास्तव में असली गांधी भी नहीं हैं। क्योंकि आप में दोनों की ही मूल्य नहीं है।' आगे उन्होंने यह भी कहा कि वह गांधी (राहुल गांधी) के पप्पूगिरी का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने यह वीडियो 14 दिसंबर को ट्विटर पर शेयर किया था।

क्या कहा था राहुल ने?
राहुल गांधी ने झारखंड में चुनाव प्रचार के दौरान हालिया रेप की घटनाओं को लेकर रेप कैपिटल वाला बयान दिया था। उनके इस बयान की सत्तारूढ़ बीजेपी और उसके सहयोगी दलों ने निंदा की थी। साथ ही सदन में राहुल गांधी के माफी मांगने मांग भी उठी थी। माफी की मांग पर राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था, 'मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, राहुल गांधी है। मैं माफी नहीं मांगूंगा।' 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें