ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देश 10 साल में एक रुपए भी नहीं बढ़ी मुकेश अंबानी की सैलरी

10 साल में एक रुपए भी नहीं बढ़ी मुकेश अंबानी की सैलरी

देश के सबसे अमीर उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की सैलरी पिछले 10 सालों एक रुपए भी नहीं बढ़ी है। वहीं दूसरे ओर उनके सभी पूर्ण कालिक निदेशकों जिसमें उनके रिश्तेदार निखिल और हितल...

 10 साल में एक रुपए भी नहीं बढ़ी मुकेश अंबानी की सैलरी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 08 Jun 2018 05:28 PM
ऐप पर पढ़ें

देश के सबसे अमीर उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की सैलरी पिछले 10 सालों एक रुपए भी नहीं बढ़ी है। वहीं दूसरे ओर उनके सभी पूर्ण कालिक निदेशकों जिसमें उनके रिश्तेदार निखिल और हितल मेसवानी भी शामिल है की सैलरी में काफी वृद्धि देखने मिली है।

मुकेश अंबानी की सालाना सैलरी 15 करोड़ रुपये है। गुरुवार को जारी हुई वार्षिक रिपोर्ट में अंबानी ने अपना वेतन न बढ़ाने की इच्छा जताई थी। वहीं फोर्ब्स मैगजीन की सालाना सूची में अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बताए गए हैं। वर्ष 2018 में उनकी परिसंपत्ति 40.1 अरब डॉलर बताई गई है। इस सूची में दुनियाभर से कुल 2,208 अरबपति शामिल थे जिसमें अंबानी का 19वां स्थान रहा है। 

अंबानी के रिश्तेदार निखिल आर मेसवानी और हितल आर मेसवानी का पारितोषित 2017-18 में बढ़कर 19.99-19.99 करोड़ रुपये पहुंच गया है जो 2016-17 में 16.85-16.85 करोड़ रुपए था। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें