ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशबच्चों को आतंकवाद सिखाना छोड़े पाकिस्तान : मोशे के दादा

बच्चों को आतंकवाद सिखाना छोड़े पाकिस्तान : मोशे के दादा

मुंबई आतंकी हमले के समय जीवित बचे यहूदी बच्चे मोशे के दादा रब्बी नैचमैन होल्त्जबर्ग ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान को आतंकवादी पैदा करने की अपनी नीति पर फिर से गौर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रेम और...

बच्चों को आतंकवाद सिखाना छोड़े पाकिस्तान : मोशे के दादा
मुंबई। एजेंसीThu, 18 Jan 2018 01:24 AM
ऐप पर पढ़ें

मुंबई आतंकी हमले के समय जीवित बचे यहूदी बच्चे मोशे के दादा रब्बी नैचमैन होल्त्जबर्ग ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान को आतंकवादी पैदा करने की अपनी नीति पर फिर से गौर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रेम और लगाव का प्रसार करना इस दुनिया में एकमात्र विजय है।

PML-N सरकार को हटाने के लिए कादरी का आंदोलन शुरू, इमरान खान भी साथ आए

होल्त्जबर्ग ने कहा कि पाकिस्तान लोगों को खासकर बच्चों को आतंकवादी बनने की शिक्षा दे रहा है और आतंक की गतिविधियों को विजय नहीं कहा जा सकता। होल्त्जबर्ग ने कहा, ‘पाकिस्तान को यह बेहतर ढंग से जानना चाहिए कि लोग किस चीज का सामना कर रहे हैं। पिता, भाई, पत्नी और बच्चे के दुखों को देखना चाहिए।’ 

मुंबई में आज उद्योगपतियों से मिलेंगे नेतन्याहू

पाकिस्तान से आए 10 आतंकियों ने 26 नवंबर, 2008 को मुंबई में कई स्थानों पर हमला किया था। इनमें एक स्थान नरीमन हाउस (चबाड हाउस) भी था। नरीमन हाउस के हमले में होल्त्जबर्ग के बेटे गैवरिएल और बहू रिवका की मौत हो गई थी। इस हमले में उनका पौत्र मोशे जिंदा बच गया था जो हमले के समय दो साल का था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें