ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशमॉनसून के दिल्ली पहुंचने में 15 दिन की और देरी, 48 घंटे में केरल से टकराने के आसार

मॉनसून के दिल्ली पहुंचने में 15 दिन की और देरी, 48 घंटे में केरल से टकराने के आसार

दिल्ली समेत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के सभी इलाकों में इस साल मॉनसून के दस्तक देने में जून का महीना बीत सकता है। मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर...

मॉनसून के दिल्ली पहुंचने में 15 दिन की और देरी, 48 घंटे में केरल से टकराने के आसार
नई दिल्ली, एजेंसी Thu, 06 Jun 2019 08:19 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली समेत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के सभी इलाकों में इस साल मॉनसून के दस्तक देने में जून का महीना बीत सकता है। मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में मानसून के पहुंचने में 10 से 15 दिन तक की देरी हो सकती है। 

स्काईमेट के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी समर चौधरी ने बुधवार को कहा, 'आगामी 48 घंटों के अंदर मानसून के केरल तट से टकराने के आसार हैं। आम तौर पर दिल्ली-एनसीआर में जून के आखिरी सप्ताह तक मॉनसून पहुंचता है, लेकिन इस बार 10-15 दिन की और देरी से पहुंचेगा।' चौधरी के बयान से साफ है कि दिल्ली में पहुंचने में जून का महीना बीत सकता है। 

देशभर में गर्मी का कहर जारी, 48 घंटों में केरल पहुंचेगा मानसून, जानें मौसम का हाल

चौधरी ने यह भी बताया कि अल-नीनो और ग्लोबल वार्मिंग के कारण मानसून के कमजोर रहने से अबकी सामान्य से कम बरसात होगी। उम्मीद जताई कि पिछले 50 साल की औसत बारिश के सापक्षे केवल 93 फीसदी बरसात होगी। 

दूसरा सबसे शुष्क साल

चौधरी के मुताबिक यह साल पिछले 65 सालों के दौरान दूसरा सर्वाधिक शुष्क साल साबित होगा। मौसम पूर्व होने वाली सामान्य बरसात 133.5 मिलीमीटर होनी चाहिए, जबिक अब तक रिकॉर्ड की गई वर्षा करीब 99 मिलीमीटर है।   

मानसून की दस्तक में हो सकती है एक दिन की देरी, केरल में 6 जून को पहुंचेगा: IMD

थोड़े समय के लिए गिरेगा पारा 

पूर्वा पवनें के नमी लेकर आगे बढ़ने के कारण उत्तर भारत के राज्यों के तापमान में थोड़े समय के लिए गिरावट आएगी, लेकन लू के कारण फिर से तापमान बढ़ने लगेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें