Hindi Newsदेश न्यूज़Monsoon Latest Updates Srinagar-Leh National Highway closed Jharkhand Bihar Chhattisgarh Madhya Pradesh Uttar Pradesh Me Hogi Bhaari Baarish - India Hindi News

भारी बारिश ने मचाई तबाही, श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग बंद, इन 5 राज्यों पर भी आफत

मौसम विभाग ने उत्तर भारत के पांच राज्यों के लिए भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में इस सप्ताह भारी बारिश की संभावना है।

भारी बारिश ने मचाई तबाही, श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग बंद, इन 5 राज्यों पर भी आफत
Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, जम्मूSun, 4 Aug 2024 12:54 PM
share Share

उत्तर भारत में लगातार बारिश के कारण हालात गंभीर हो गए हैं। हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश ने जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। शनिवार रात गांदरबल जिले में मूसलधार बारिश के कारण एक सड़क ढह गई, जिससे श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग को रविवार को बंद कर दिया गया। यातायात नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि गांदरबल जिले के अकिरावन में सड़क के ढहने से राजमार्ग बंद हो गया है। पुलिस के अनुसार, बारिश के कारण कुछ घरों को भी नुकसान हुआ है और प्रशासन द्वारा राहत कार्य किए जा रहे हैं। मौसम विभाग ने इस सप्ताह जम्मू-कश्मीर में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है, जिससे प्रशासन सतर्क है।

मौसम विभाग ने उत्तर भारत के पांच राज्यों के लिए भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में इस सप्ताह भारी बारिश की संभावना है। मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ और गोवा में भी भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। इन राज्यों में भारी बारिश से संबंधित पूर्वानुमान ने स्थानीय प्रशासन को अलर्ट कर दिया है।

हिमाचल प्रदेश में मूसलधार बारिश के कारण स्थिति और भी चिंताजनक हो गई है। 1 अगस्त को भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश के रमेज़ क्षेत्र में छह लोगों की जान चली गई। भूस्खलन के कारण कई सड़कें नष्ट हो गई हैं, जिससे बचावकर्मियों को कई इलाकों तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है। सेना ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है, और राहत कार्य तेजी से जारी है।

उत्तराखंड में भी बारिश के कारण स्थिति विकट हो गई है। पिछले बुधवार से अब तक, बारिश के कारण हुए हादसों में छह लोगों की मौत हो चुकी है। सोनप्रयाग-केदारनाथ क्षेत्र में कई पर्यटक फंसे हुए हैं, और सेना उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए बचाव कार्य में लगी हुई है।

इस प्रकार की मूसलधार बारिश और उसके परिणामस्वरूप होने वाली तबाही ने पूरे उत्तर भारत में एक गंभीर संकट पैदा कर दिया है। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी हैं, लेकिन खराब मौसम और निरंतर बारिश के कारण स्थिति को नियंत्रित करना चुनौतीपूर्ण हो रहा है। प्रशासन, सेना और अन्य राहत एजेंसियां मिलकर प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और राहत कार्य को प्राथमिकता दे रही हैं।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें