Hindi Newsदेश न्यूज़Monsoon Enter in Bihar Jharkhand 16th June in East Uttar Pradesj

झारखंड एवं बिहार के कई हिस्सों में छाया मानसून, अब तक 31 फीसदी ज्यादा बारिश

झारखंड एवं बिहार के कई हिस्सों में छाने के बाद मानसून मंगलवार (16 जून) तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग ने कहा कि मानसून के पूर्वी उत्तर प्रदेश में दस्तक देने की अनुकूल...

Rakesh Kumar विशेष संवाददाता, नई दिल्लीMon, 15 June 2020 05:09 AM
share Share
Follow Us on

झारखंड एवं बिहार के कई हिस्सों में छाने के बाद मानसून मंगलवार (16 जून) तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग ने कहा कि मानसून के पूर्वी उत्तर प्रदेश में दस्तक देने की अनुकूल स्थितियां बनी हुई हैं। मौसम विभाग ने रविवार (14 जून) को जारी बुलेटिन में कहा कि मानसून ने अरब सागर, मुंबई समेत महाराष्ट्र के ज्यादातर हिस्सों, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, गुजरात और झारखंड के ज्यादातर हिस्सों तथा बिहार के कई हिस्सों को कवर कर लिया है।

रविवार को मानसून नंदूरवार, बेतूल, अंबिकापुर, गया होते हुए पटना तक छा गया है। अगले चौबीस घंटों के भीतर यह पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत महाराष्ट्र, बिहार और झारखड के बाकी हिस्सों को भी कवर कर लेगा। बता दें कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून के दस्तक देने की सामान्य तिथि 16 जून के आसपास है।

जो नई तरीखें तय की गई हैं उसके हिसाब से वाराणसी में मानसून के पहुंचने की तारीख 20 जून है, लेकिन संभावना है कि यह समय से पहले ही पहुंच जाएगा।इसके बाद मानसून 20 जून के आसपास उत्तराखंड में दस्तक दे सकता है। 23 जून को लखनऊ और 27 जून को दिल्ली और 30 जून को आगरा पहुंचने की तिथि है।

अब तक 31 फीसदी ज्यादा बारिश
मौसम विभाग ने कहा कि मानसून के पहले दो सप्ताह अच्छे रहे हैं तथा सामान्य से 31 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। अब तक 75.8 मिमी बारिश हुई है जबकि सामान्य बारिश 57.8 सेमी इस अवधि तक होती है।

गुजरात में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश का अनुमान
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार (14 जून) को बताया कि मानसून गुजरात के कुछ हिस्सों की ओर बढ़ गया है और अगले पांच दिनों में दक्षिण गुजरात के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। अहमदाबाद, गांधीनगर और वलसाड तथा केंद्र शासित प्रदेश दादर और नगर हवेली के इलाकों में अगले 24 घंटे में बारिश का अनुमान है। आईएमडी के अहमदाबाद केंद्र ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इसके अलावा अगले 24 घंटे में उत्तर गुजरात के कई हिस्सों में, दक्षिण गुजरात के कुछ इलाकों में और सौराष्ट्र- कच्छ के अलग-अलग क्षेत्रों में भी बारिश हो सकती है।

महाराष्ट्र के सभी हिस्सों तक पहुंचा मानसून
वहीं, तटीय महाराष्ट्र से टकराने के चार दिनों बाद दक्षिण पश्चिम मानसून ने लगातार प्रगति की है और अब यह पूरे राज्य में पहुंच गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि अभी तक मानसून की प्रगति सामान्य और उम्मीदों के मुताबिक रही है। आईएमडी के मुंबई केंद्र के उप महानिदेशक के. एस. होसलीकर ने कहा कि पिछले 10 दिनों में मध्य और उत्तर महाराष्ट्र तथा विदर्भ में लगातार बारिश हुई है। उन्होंने कहा, ''दक्षिण पश्चिम मानसून रविवार को पूरे राज्य में पहुंच गया।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें