ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशVIDEO: भाईचारे की मिसाल बने बरेली के ‘रामभक्त’ इलियास हमराज

VIDEO: भाईचारे की मिसाल बने बरेली के ‘रामभक्त’ इलियास हमराज

एक तरफ जहां देश में नागरिकता कानून, एनपीआर, एनआरसी और अनुच्छेद 370 पर द्वेष फैलाकर अशांति की कोशिश हो रही है तो दूसरी तरफ एक शख्स आजकल काफी चर्चा में है और वो हैं यूपी के बरेली जिले...

Ilyas Hamraj (Shayar from Uttar Pradesh)
1/ 2Ilyas Hamraj (Shayar from Uttar Pradesh)
Mohammed Ilyas (File Pic)
2/ 2Mohammed Ilyas (File Pic)
लाइव हिन्दुस्तान,बरेली।Sun, 23 Feb 2020 05:44 PM
ऐप पर पढ़ें

एक तरफ जहां देश में नागरिकता कानून, एनपीआर, एनआरसी और अनुच्छेद 370 पर द्वेष फैलाकर अशांति की कोशिश हो रही है तो दूसरी तरफ एक शख्स आजकल काफी चर्चा में है और वो हैं यूपी के बरेली जिले के फतेहगंज पूर्वी के रहने वाले इलियास हमराज।

इलियास हमराज उर्दू पढ़ाते हैं और समय मिलने पर टेलर की कटिंग का भी काम कर लेते हैं लेकिन, रामायण की चौपाई जितनी  दिलचस्पी के साथ सुनाते हैं उतनी ही चाव से वे भाई चारे को बढ़ावा देने वाली अन्य नज्में गाते हैं।

इनके लिए राम शांति और अमन के दूत हैं। इलियास मानते हैं कि कुछ कट्टरपंथी ताकतों ने आपस में फूट डालने की कोशिश की है। उनका कहना है कि आजादी को सबसे बड़ा खतरा साम्प्रदायिकता से हैं। लेकिन, वे यह भी मानते हैं कि एक बार फिर से सब एक हो जाएंगे।

उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान पर राजेश कुमार के साथ बात करते हुए कई शेर-ओ-शायरी सुनाई और बताया कि क्यों अमन-चैन जरूरी है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें