ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशकारगिल में 145 दिन के बाद चालू हुआ मोबाइल इंटरनेट

कारगिल में 145 दिन के बाद चालू हुआ मोबाइल इंटरनेट

केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख के करगिल में 145 दिनों के बाद मोबाइल इंटरनेट सेवा चालू किया गया। शुक्रवार को अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर से विशेष दर्जा खत्म किए जाने के...

कारगिल में 145 दिन के बाद चालू हुआ मोबाइल इंटरनेट
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली।Fri, 27 Dec 2019 02:01 PM
ऐप पर पढ़ें

केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख के करगिल में 145 दिनों के बाद मोबाइल इंटरनेट सेवा चालू किया गया। शुक्रवार को अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर से विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद मोबाइल फोन सेवा पर लगाई गई रोक के करीब चार महीने से ज्यादा वक्त बीतने के बाद यह कदम उठाया गया है।

राज्य को दो केन्द्र शासित प्रदेश में बांटकर उसमें से जम्मू कश्मीर और लद्दाख को अलग कर दिया गया था। अधिकारियों ने बताया कि पिछले चार महीने के दौरान कोई भी हिंसक घटना नहीं घटी है और हालात पूरी तरह से सामान्य हो चुके हैं। इसे देखते हुए सेवाएं बहाल की गई हैं।

अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय धार्मिक नेताओं ने लोगों से अपील की है कि वे इस सुविधा का गलत फायदा न उठाएं। यहां ब्रॉडबैंड सुविधा पहले से चल रही थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें