ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशस्टालिन ने पीएम पद के लिए राहुल के समर्थन का किया बचाव, बताई ये वजह

स्टालिन ने पीएम पद के लिए राहुल के समर्थन का किया बचाव, बताई ये वजह

द्रमुक अध्यक्ष एम. के. स्टालिन (MK Stalin) ने प्रधानमंत्री पद के लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की उम्मीदवारी को अपने समर्थन का बचाव करते हुए कहा है कि कांग्रेस प्रमुख के पास केंद्र में भाजपा शासन को...

स्टालिन ने पीएम पद के लिए राहुल के समर्थन का किया बचाव, बताई ये वजह
चेन्नई, एजेंसीTue, 18 Dec 2018 04:28 PM
ऐप पर पढ़ें

द्रमुक अध्यक्ष एम. के. स्टालिन (MK Stalin) ने प्रधानमंत्री पद के लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की उम्मीदवारी को अपने समर्थन का बचाव करते हुए कहा है कि कांग्रेस प्रमुख के पास केंद्र में भाजपा शासन को उखाड़ फेंकने की ताकत है। उन्होंने अपने प्रस्ताव के समर्थन में मित्र धर्मनिरपेक्ष पार्टियों से सहयोग मांगा। इस प्रस्ताव को लेकर विपक्षी खेमे में हालांकि पूरी तरह से सहमति नहीं है लेकिन स्टालिन का मानना है कि इसके लिये मित्र दलों के बीच चर्चा की जा सकती है।

ये भी पढ़ें: BJP संसदीय दल की बैठक में उठा राम मंदिर का मुद्दा,PM-शाह नहीं थे मौजूद
     
बीते सोमवार को अपने पार्टी काडर को लिखे पत्र में उन्होंने कहा, 'लोकतंत्र में समाधान सिर्फ चर्चा से निकलते हैं... इन विचार-विमर्शों से ही अच्छे नतीजे निकल कर आयेंगे। स्टालिन ने विपक्षी दलों से 'लोकतंत्र की रक्षा के लिये राहुल का हाथ मजबूत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगले साल लोकसभा चुनाव में भाजपा को बुरी तरह हराने के लिये इन ताकतों का हाथ मिलाना जरूरी है।'

ये भी पढ़ें: मुंबई: पीएम मोदी बोले, साल 2022 तक हर परिवार के पास होगी पक्की छत

द्रमुक प्रमुख ने कहा कि उनका बयान सिर्फ उस तर्क पर आधारित है कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश करना ही धर्मनिरपेक्ष ताकतों को जोड़ने के लिये उपयुक्त होगा। उन्होंने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा के हालिया चुनावों में कांग्रेस की जीत का उल्लेख करते हुए कहा कि राहुल गांधी में मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को हराने की ताकत है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें