Hindi Newsदेश न्यूज़Mithun Chakraborty says not be candidate in next election after discharged hospital - India Hindi News

मिथुन चक्रवर्ती हॉस्पिटल से डिस्चार्ज, बाहर आते ही लोकसभा चुनाव को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान

मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उन्हें फोन करके सेहत का ख्याल न रखने के लिए डांटा था। भाजपा सांसद दिलीप घोष ने भी सुबह अस्पताल में उनसे मुलाकात की।

मिथुन चक्रवर्ती हॉस्पिटल से डिस्चार्ज, बाहर आते ही लोकसभा चुनाव को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान
Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, कोलकाताMon, 12 Feb 2024 05:36 PM
share Share

दिग्गज अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती को सोमवार दोपहर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसके बाद उन्होंने कहा कि वह बिल्कुल ठीक हैं और जल्द ही फिल्मों की शूटिंग शुरू करेंगे। साथ ही उन्होंने अपने राजनीतिक करियर को लेकर भी बड़ा बयान दे दिया। मिथुन ने कहा कि वह अगला लोकसभा इलेक्शन नहीं लड़ेंगे, मगर बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार जरूर करेंगे। उन्होंने कहा, 'अगली 1 तारीख से ही मैं चुनाव प्रचार शुरू करूंगा। पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के अलावा अगर मुझे किसी दूसरे राज्य में जाना होगा, तो मैं वहां भी जाऊंगा।' 

भाजपा विधायक व बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी को प्रशासन की ओर से संदेशखाली जाने से रोके जाने पर मिथुन से सवाल किया गया। इस पर उन्होंने कहा कि वे बेहद शक्तिशाली नेता हैं। उन्हें अटकाने से कोई लाभ नहीं होगा। वे निकल आएंगे। मालूम हो कि 73 वर्षीय मिथुन ने 10 फरवरी को सीने में तेज दर्द की शिकायत की थी। इसके बाद उन्हें कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हॉस्पिटल के सीनियर अधिकारी ने कहा कि एमआरआई समेत उनकी कई मेडिकल जांच की गई। इससे पहले दिन में सीनियर डॉक्टर्स की टीम ने उनकी स्वास्थ्य स्थिति की समीक्षा की थी।

'PM मोदी ने सेहत का ख्याल न रखने के लिए डांटा'
मिथुन चक्रवर्ती ने अस्पताल से बाहर निकलते हुए कहा, 'वास्तव में कोई समस्या नहीं है, मैं बिल्कुल ठीक हूं। मुझे अपने खान-पान पर नियंत्रण रखना होगा। देखते हैं, मैं जल्द ही काम करना शुरू कर सकता हूं, शायद कल से।' चक्रवर्ती ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उन्हें फोन करके सेहत का ख्याल न रखने के लिए डांटा था। भाजपा सांसद दिलीप घोष ने भी सुबह अस्पताल में उनसे मुलाकात की। देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से मिथुन सम्मानित हैं। उन्होंने हिंदी, बंगाली, उड़िया, भोजपुरी और तमिल भाषा में लगभग 350 फिल्मों में अभिनय किया है।
(एजेंसी इनपुट के साथ) 

अगला लेखऐप पर पढ़ें