अब अनुराग ठाकुर ने अखिलेश यादव से पूछा- पत्रकार की जाति कैसे पूछ ली, शेयर किया वीडियो
लोकसभा में मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भारतीय जनता पार्टी के एमपी अनुराग सिंह ठाकुर के परोक्ष हमले पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कड़े तेवर के साथ आपत्ति दर्ज कराई।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लगातार जाति गणना का मुद्दा उठा रहा है। कल लोकसभा में राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए भाजपा सांसद राहुल गांधी ने करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा, जिसकी अपनी जाति का पता नहीं वह जाति गणना की बात कर रहा है। अनुराग ठाकुर के भाषण की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहना की। वहीं, सपा सांसद अखिलेश यादव संसद में भी भड़क गए। उन्होंने पूछा कि आखिर अनुराग ठाकुर ने किसी की जाति कैसे पूछ ली।
इसके बाद अनुराग ठाकुर ने एक वीडियो शेयर किया। इसमें अखिलेश यादव पत्रकारों ने घिरे हुए दिख रहे हैं। एक पत्रकार के सवाल पर उन्होंने गलत ढंग से प्रतिक्रिया दी। अखिलेश ने कैमरा अलग ले जाने को कहा और बार-बार पत्रकार का नाम पूछना शुरू कर दिया। इसके बाद अखिलेश ने पत्रकार से पूछा- तुम पिछड़े हो कि क्या हो? नाम क्या है तुम्हारा? इसके बाद अखिलेश ने वहीं खड़े दूसरे पत्रकार से उनका नाम बताने के लिए कहा। अखिलेश यादव को जैसे ही पत्रकार का नाम पता चला तो उन्होंने कहा, अरे मिश्रा जी कुछ तो शर्म करो।
अनुराग ठाकुर ने अखिलेश यादव का वीडियो पोस्ट करते हुए पूछा- जाति कैसे पूछ ली अखिलेश जी ?
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा में दिये अनुराग ठाकुर के भाषण की मंगलवार को सराहना की और कहा कि इसे अवश्य सुना जाना चाहिए। पूर्व केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने अपने भाषण के दौरान, विपक्ष के नेता राहुल गांधी के संबोधन पर जमकर पलटवार किया। मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''मेरे युवा और ऊर्जावान सहयोगी अनुराग ठाकुर का यह भाषण अवश्य सुना जाना चाहिए। तथ्यों और व्यंग्य का एक सही मिश्रण है, ‘इंडी’ गठबंधन की गंदी राजनीति को उजागर करता है।"
ठाकुर ने लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण को लेकर उन पर पलटवार किया। भाजपा नेता ने कांग्रेस सरकारों के दौरान हुए कथित घोटालों और अतीत में उसके नेताओं द्वारा विपक्ष के नेता से सवाल पूछने के लिए जाति आधारित कोटा के बारे में आलोचनात्मक संदर्भों का उल्लेख किया।
जाति आधारित गणना के मुद्दे पर, राहुल की जाति के संबंध में उनके सवाल के कारण लोकसभा में हंगामा हुआ। नेता प्रतिपक्ष ने इसे अपमान बताया और कहा कि यह उन्हें जातिवार गणना की अपनी मांग पर अड़े रहने से नहीं डिगा पाएगा।
लोकसभा में मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भारतीय जनता पार्टी के एमपी अनुराग सिंह ठाकुर के परोक्ष हमले पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कड़े तेवर के साथ आपत्ति दर्ज कराई। अखिलेश ने सदन में अनुराग ठाकुर की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आपने जाति कैसे पूछ ली, आप जाति कैसे पूछ सकते हैं, जाति कैसे पूछोगे तुम।
असल में राहुल गांधी की देश भर में जाति जनगणना कराने की मांग पर तंज कसते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा था कि ओबीसी की बात और जनगणना की बात बहुत की जाती है। जिसकी जात का पता नहीं वो गणना की बात करता है। अनुराग ठाकुर के इस बयान पर सदन में हंगामा मच गया। इस पर कांग्रेस समेत विपक्षी सांसदों ने अनुराग ठाकुर से माफी मांगने कहा।
राहुल गांधी ने अनुराग ठाकुर के बयान पर सदन में कहा- "जो भी इस देश में दलितों की, आदिवासियों की, पिछड़ों की बात उठाता है, जो भी उनके लिए लड़ता है, उसको गाली खाना ही पड़ता है। मैं ये सब गालियां खुशी से खाऊंगा। महाभारत की बात हुई, महाभारत में अर्जुन को सिर्फ मछली की आंख दिख रही थी। उसी प्रकार मुझे सिर्फ मछली की आंख दिख रही है। जाति जनगणना हम कराकर दिखाएंगे। आपको जितनी गाली देनी है, आप दीजिए, हम खुशी से लेंगे।"
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।