ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशअप्रैल में विदेशी पर्यटकों की संख्या में 25 फीसदी की वृद्धि हुई

अप्रैल में विदेशी पर्यटकों की संख्या में 25 फीसदी की वृद्धि हुई

पर्यटन मंत्रालय ने अप्रैल, 2017 में भारत में आने वाले विदेशी पर्यटकों में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 25 फीसदी की वृद्धि दर्ज की। मंत्रालय के बयान के अनुसार भारत में अप्रैल, 2017 में 7.40 लाख...

अप्रैल में विदेशी पर्यटकों की संख्या में 25 फीसदी की वृद्धि हुई
नई दिल्ली, एजेंसीThu, 18 May 2017 09:49 PM
ऐप पर पढ़ें

पर्यटन मंत्रालय ने अप्रैल, 2017 में भारत में आने वाले विदेशी पर्यटकों में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 25 फीसदी की वृद्धि दर्ज की। मंत्रालय के बयान के अनुसार भारत में अप्रैल, 2017 में 7.40 लाख विदेशी पर्यटक आए जबकि अप्रैल, 2016 में 5.99 लाख विदेशी पर्यटक और अप्रैल, 2015 में 5.42 विदेशी पर्यटक भारत आए थे। 

बयान में कहा गया है कि अप्रैल, 2017 में विदेशी पर्यटकों में 23.5 फीसदी वृद्धि हुई जबकि अप्रैल, 2016 में 10.7 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई थी। इस साल अप्रैल में जिन देशों से सबसे अधिक पर्यटक भारत आए उनमें बांग्लादेश (23.07 फीसदी) और अमेरिका (10.65 फीसदी) आदि शामिल हैं।

दिल्ली हवाई अड्डा करीब 30 फीसदी विदेशी मेहमान के आगमन के साथ सबसे व्यस्ततम हवाई अड्डा रहा। मुम्बई 15.48 के साथ दूसरे नंबर पर रहा। इस बयान के अनुसार अप्रैल, 2017 में ई वीजा पर आने वाले पर्यटकों में खासी वृद्धि हुई। अप्रैल, 2017 में 1.14 लाख पर्यटक ई पर्यटक वीजा पर भारत आए। अप्रैल, 2016 में सत्तर हजार पर्यटक ई पर्यटक वीजा पर आए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें