Hindi Newsदेश न्यूज़Meghalaya Governor Satya Pal Malik said Promises to farmers By Government not fulfilled so far must make law on MSP - India Hindi News

सत्यपाल मलिक बोले- सरकार ने पूरा नहीं किया किसानों से किया वादा, MSP पर बने कानून

मेघायल के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि सरकार ने किसानों से जो वादा किया था उसे अभी तक पूरा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस मुद्दे को सुलझाने के लिए MSP कानून लाना चाहिए।

Atul Gupta लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 9 May 2022 12:03 PM
share Share

मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने कहा है कि सरकार ने पिछले साल दिसंबर में किसानों से जो वादा किया था उसे अभी तक पूरा नहीं किया है। MSP यानी मिनिमम सपोर्ट प्राइज की वकालत करते हुए सत्यपाल मलिक ने कहा कि सरकार को एमएसपी पर कानून बनाना चाहिए। यही नहीं, सत्यपाल मलिक ने ये भी कहा कि किसानों ने दिल्ली की सीमाओं पर अपना धरना खत्म किया है लेकिन उनका आंदोलन अब भी जारी है। सत्यपाल मलिक किसान आंदोलन के समय भी सरकार के खिलाफ जाकर उनके पक्ष में बोलते रहे हैं।

सरकार ने पूरा नहीं किया वादा

रविवार शाम पत्रकारों से बात करते हुए सत्यपाल मलिक ने कहा- सरकार ने किसानों से जो वादा किया था उसे अभी तक पूरा नहीं किया है। सरकार को इस मुद्दे को सुलझाने के लिए एमएसपी पर कानून लाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों ने सिर्फ अपना धरना खत्म किया है लेकिन उनका आंदोलन अब भी जारी है। गौरतलब है कि नवंबर 2020 में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब और हरियाणा के हजारों किसानों ने दिल्ली के बार्डरों पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। एक साल से ज्यादा चले धरना प्रदर्शन के बाद आखिरकार पीएम नरेंद्र मोदी को तीनों कानून वापस लेना पड़ा था, तब कहीं जाकर किसानों ने अपना धरना प्रदर्शन खत्म किया था।

किसानों की मांग के आगे झुकी थी सरकार

धरना प्रदर्शन में शामिल किसानों की मांग थी कि तीनों कृषि कानून रद्द किए जाएं और MSP पर कानून बनाया जाए। इसके अलावा किसानों की मांग थी कि उनके खिलाफ दर्ज केस वापस लिए जाएं और धरना प्रदर्शन के दौरान मारे गए किसानों के परिवार को मुआवजा दिया जाए। पिछले साल 9 दिसंबर को सरकार ने तीनों कानून रद्द करने की घोषणा करते हुए कहा था कि वो किसानों की बाकी मांगों पर विचार करेगी। इसके बाद किसान संगठन संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने धरना खत्म करने का ऐलान कर दिया था। 

असल मुद्दे पर कोई बात नहीं करता

किसानों के मुद्दे के अलावा मेघालय के राज्यपाल ने देश में बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी का भी मुद्दा उठाते हुए कहा कि देश का युवा बिना नौकरी के सड़कों पर मारा-मारा फिर रहा है। उन्होंने कहा कि जरूरी मुद्दों को छोड़कर देश में गैर जरूरी मुद्दों पर चर्चा हो रही है। यूपी में बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर सत्यपाल मलिक ने कहा कि बिना समय दिए गरीब लोगों के घर गिराना सही नहीं है। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें