NSG में सामने आया कोरोना का पहला मामला, मेडिकल कर्मचारी COVID-19 पॉजिटिव
गुरुग्राम के मानेसर स्थित आतंकवाद रोधी बल राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) कैंप में कुछ दिन पहले आया एक मेडिकल कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया है। एनएसजी में कोरोना संक्रमण का यह पहला...

गुरुग्राम के मानेसर स्थित आतंकवाद रोधी बल राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) कैंप में कुछ दिन पहले आया एक मेडिकल कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया है। एनएसजी में कोरोना संक्रमण का यह पहला मामला है। एनएसजी के अधिकारियों के अनुसार गुरुग्राम के कैंप में आने पर उन्हें नियमों के मुताबिक उन्हें क्वारंटाइन किया गया था।
दो तीन दिन तक क्वारंटाइन में रहने के दौरान बुखार जैसे लक्षण दिखने के बाद कोरोना का टेस्ट कराया गया था। इसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्होंने बताया कि यह कर्मी अब केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के ग्रेटर नोएडा स्थित रेफरल हॉस्पिटल में भर्ती है।
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के 745 जवान संक्रमित
कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रकोप अब केंद्रीय सशस्त्र बलों के जवानों तक पहुंच गया है। देश में अब तक पांच केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में कम से कम 93 नए मामलों को कुल मिलाकर 745 से अधिक जवान संक्रमित पाए गए हैं। पिछले 24 घंटों में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में 18 नए मामले सामने आए हैं।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन सात केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) हैं। इनमें असम राइफल्स (एआर), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) आदि आते हैं।
इन बलों ने रविवार को 93 मामलों की सूचना दी, जिसमें कुल 745 से अधिक सक्रिय मामले थे। आईटीबीपी ने दिल्ली में एक शिविर से 56 नए मामलों की सूचना दी। इसमें अब 156 सक्रिय मामले हैं। सीआईएसएफ ने पिछले 24 घंटों में 18 नए मामले दर्ज किए। बीएसएफ की त्रिपुरा में एक इकाई से 16 मामले सामने आए। सीआरपीएफ ने एक ताजा मामले की सूचना दी, इसके सक्रिय मामलों की संख्या 233 हो गई। एसएसबी में कुल 18 सक्रिय मामले हैं।