स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में लगी आग, धू-धू कर जल उठी तीन एसी बोगियां; विशाखापत्तनम में हुआ हादसा
Fire in Train: रेल हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। रविवार को विशाखापट्टनम में स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में आग लग गई। हादसे में ट्रेन की तीन बोगियां धू-धू कर जल उठीं। हादसा कोरबा एक्सप्रेस में हुआ है।
Fire in Train: रेल हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। रविवार को विशाखापट्टनम में स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में आग लग गई। हादसे में ट्रेन की तीन बोगियां धू-धू कर जल उठीं। यह हादसा कोरबा एक्सप्रेस (18517) में हुआ है। घटना के दौरान ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर चार पर खड़ी थी। हादसे में तीन एसी बोगियां जल गई हैं। फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत या घायल होने की खबर नहीं है।
जानकारी के मुताबिक बी7 बोगी के टॉयलेट में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की यह घटना हुई। इसके चलते बी7 बोगी पूरी तरह से स्वाहा हो गई। इसके बाद आग फैलकर बी6 और एम1 एसी बोगी तक भी पहुंच गई और इसे भी अपने लपेटे में ले लिया। आग लगते ही रेलवे कर्मचारी स्पॉट पर पहुंचे और बुझाने में जुट गए। राहत की बात यह रही कि उस वक्त ट्रेन में एक भी पैसेंजर नहीं था। इसके चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
रेलवे की बोगियों में आग लगने की घटना का जो वीडियो आया है वह हिलाकर रख देने वाला है। इसमें दिख रहा है कि एसी कोचेज से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही हैं। इसके साथ ही चारों तरफ धुआं फैला हुआ है। रेलवे के कर्मचारी आग को बुझाने में जुटे हुए हैं। वहीं, मौके पर बड़ी संख्या में लोग भी मौजूद हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।