ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशMasood Azhar पर चीन का अड़ंगा: कांग्रेस बोली, विफल विदेश नीति फिर हुई उजागर

Masood Azhar पर चीन का अड़ंगा: कांग्रेस बोली, विफल विदेश नीति फिर हुई उजागर

आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish E Muhammad) के सरगना मसूद अजहर (Masood Azhar) को वैश्विक आतंकवादी (Global Terrorist) घोषित कराने के प्रयास में चीन (China) द्वारा अड़ंगा लगाए जाने के बाद कांग्रेस...

Masood Azhar पर चीन का अड़ंगा: कांग्रेस बोली, विफल विदेश नीति फिर हुई उजागर
नई दिल्ली, एजेंसीThu, 14 Mar 2019 12:38 PM
ऐप पर पढ़ें

आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish E Muhammad) के सरगना मसूद अजहर (Masood Azhar) को वैश्विक आतंकवादी (Global Terrorist) घोषित कराने के प्रयास में चीन (China) द्वारा अड़ंगा लगाए जाने के बाद कांग्रेस ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि एक बार फिर से 'विफल केंद्र सरकार की विफल विदेश नीति उजागर हुई।'

कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, 'आज फिर आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई को चीन-पाकिस्तान गठजोड़ ने आघात पहुंचाया है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में यह एक दुखद दिन है।'

ये भी पढ़ें: चीन ने फिर दिखाई आतंकी मसूद अजहर से हमदर्दी, UNSC में वैश्विक आतंकी बनने से रोका

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, 'गले लगने की कूटनीति (हगप्लोमेसी) और झूला-झुलाने के खेल के बाद भी चीन-पाकिस्तान का जोड़ भारत को 'लाल-आंख दिखा रहा है। एक बार फिर एक विफल केंद्र सरकार की विफल विदेश नीति उजागर हुई।'

दरअसल, चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने वाले प्रस्ताव पर तकनीकी रोक लगा दी है। बीते 10 साल में संयुक्त राष्ट्र में अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित कराने का यह चौथा प्रस्ताव था। 

ये भी पढ़ें: अमेरिका की चेतावनी के बाद भी चीन नहीं माना, मसूद अजहर को फिर बचाया

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें