ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देश मणि शंकर अय्यर का मोदी सरकार पर हमला- टुकड़े-टुकड़े करने वाले हम नहीं, आप हैं

मणि शंकर अय्यर का मोदी सरकार पर हमला- टुकड़े-टुकड़े करने वाले हम नहीं, आप हैं

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने गुरुवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर देश को बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि 'टुकड़े-टुकड़े करने वाले हम नहीं, यह सरकार है।' पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत...

 मणि शंकर अय्यर का मोदी सरकार पर हमला- टुकड़े-टुकड़े करने वाले हम नहीं, आप हैं
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 30 Jan 2020 01:32 PM
ऐप पर पढ़ें

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने गुरुवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर देश को बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि 'टुकड़े-टुकड़े करने वाले हम नहीं, यह सरकार है।' पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा की ओर से निकाली गई 'गांधी शांति यात्रा' के समापन के मौके पर अय्यर ने यह टिप्पणी की।

मणिशंकर अय्यर ने कहा, 'सिन्हा जी ने इस यात्रा को निकालकर इस सरकार को दिखाया है कि हम डरते नहीं हैं। मुझे आश्चर्य होता है कि हमारी राजनीतिक शक्तियां कुछ दब गई थीं। इन महिलाओं के बारे में कहा जाता था कि ये बाहर नहीं निकल सकतीं। वो कह रही हैं कि भारत और संविधान हमारा है और तिरंगा हमारा परचम है।' 

अय्यर ने कहा, 'टुकड़े टुकड़े करने वाले हम नहीं यह सरकार है। यह साफ है कि हमें देश की अखंडता को बचाकर रखना होगा।' उन्होंने कहा कि वो हमें भले ही पाकिस्तान परस्त कहें, लेकिन इनको बताया जाए कि हम भारत को बचाने निकले हैं।

वहीं, जदयू से निकाले गए पवन वर्मा ने कहा, 'यह यात्रा का समापन नहीं, नई मुहिम का आगाज है। इस वक्त यह कोशिश की जा रही है कि देश की स्थिरता, प्रेम और सौहार्द को बिगड़कर राजनीतिक फायदा उठाया जा सके।' उन्होंने कहा, 'देश को बांटने वालो शक्तियों का हम सब भारतीय के तौर पर मुकाबला करेंगे।'
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें