ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ देश'हमें हल्के में नहीं ले सकते', कांग्रेस से क्यों नाराज है ममता बनर्जी की TMC? सामने आई वजह

'हमें हल्के में नहीं ले सकते', कांग्रेस से क्यों नाराज है ममता बनर्जी की TMC? सामने आई वजह

एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ''कांग्रेस हमें हल्के में नहीं ले सकती। एक तरफ उसके वरिष्ठ नेता 'ममता-अडाणी-मोदी संबंध' का आरोप लगा रहे हैं और दूसरी तरफ यह उम्मीद करते हैं कि तृणमूल उनके साथ खड़ी होगी।''

'हमें हल्के में नहीं ले सकते', कांग्रेस से क्यों नाराज है ममता बनर्जी की TMC? सामने आई वजह
Madan Tiwariभाषा,नई दिल्लीWed, 15 Mar 2023 09:28 PM
ऐप पर पढ़ें

विपक्षी दलों के मार्च से तृणमूल कांग्रेस के दूर रहने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता ने बुधवार को कहा कि 'कांग्रेस हमें हल्के में नहीं ले सकती।' पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी के सूत्रों ने बताया कि लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी जिस तरह से तृणमूल काग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी पर टिप्पणियां करते हैं, उसको लेकर टीएमसी का नेतृत्व खफा है। तृणमूल कांग्रेस ने प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक एसके मिश्रा को लिखे गए उस पत्र पर हस्ताक्षर नहीं किए जिसमें अडाणी समूह के खिलाफ लगे आरोपों की जांच करने की मांग की गई है। उसने संसद भवन से ईडी मुख्यालय की ओर निकाले गए विपक्षी दलों के मार्च में भी हिस्सा नहीं लिया।

'कांग्रेस हमें हल्के में नहीं ले सकती'
पुलिस ने इस मार्च को विजय चौक पर ही रोक दिया। पार्टी के इस रुख के बारे में पूछे जाने पर तृणमूल के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ''कांग्रेस हमें हल्के में नहीं ले सकती। एक तरफ उसके वरिष्ठ नेता 'ममता-अडाणी-मोदी संबंध' का आरोप लगा रहे हैं और दूसरी तरफ यह उम्मीद करते हैं कि तृणमूल उनके साथ खड़ी होगी। कांग्रेस के जिस व्यक्ति ने यह टिप्पणी की, वह लोकसभा में पार्टी का नेता है।'' 

'दूसरे विपक्षी दलों के संपर्क में'
तृणमूल नेता ने चौधरी का नाम नहीं लिया, हालांकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने हाल ही में पश्चिम बंगाल की सागरदिधि विधानसभा सीट के उपचुनाव में ममता बनर्जी के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोला था।  ममता बनर्जी की पार्टी के एक और वरिष्ठ नेता का कहना है कि उनका दल इस बात से अवगत है कि विपक्ष की दो प्रमुख पार्टियों के बीच तल्खी के चलते विपक्षी एकजुटता पर असर हो रहा है और नकारात्मक स्थिति बन गई है। उन्होंने कहा, ''हम कांग्रेस के अलावा दूसरे विपक्षी दलों के संपर्क में हैं। हमने समान विचारधारा वाले दलों को विश्वास में ले रखा है।''

ईडी मुख्यालय जाने के लिए विपक्षी दलों का मार्च
कांग्रेस समेत 16 विपक्षी दलों के नेताओं ने अडाणी समूह से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष ज्ञापन देने के लिए बुधवार को संसद भवन से मार्च निकाला, हालांकि पुलिस ने उन्हें विजय चौक पर ही रोक लिया। ईडी मुख्यालय के लिए संसद भवन से निकलने के बाद ही पुलिस ने विजय चौक पर विपक्षी सांसदों को रोका। पुलिस ने विजय चौक के निकट अवरोधक लगा रखे थे। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संवाददाताओं से कहा, ''हम अडाणी समूह के घोटाले के मामले में ज्ञापन देने के लिए ईडी निदेशक से मिलने जा रहे थे, लेकिन सरकार ने हमें रोक लिया और विजय चौक तक भी जाने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष इस मामले पर ईडी के समक्ष विस्तृत पक्ष रखना चाहता है और आगे जाने की कोशिश करेगा।