Hindi Newsदेश न्यूज़Mamata Banerjee proves she can not be trusted Adhir Ranjan hits back

भरोसे के लायक नहीं ममता बनर्जी, ईडी-सीबीआई का डर; टीएमसी की लिस्ट पर भड़के कांग्रेस नेता अधीर रंजन

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी के ऊपर बड़ा हमला बोला है। अधीर रंजन ने कहाकि सभी 42 सीटों पर उम्मीदवार उताकर ममता बनर्जी ने साबित कर दिया है कि उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 10 March 2024 08:40 PM
share Share

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी के ऊपर बड़ा हमला बोला है। अधीर रंजन ने कहाकि सभी 42 सीटों पर उम्मीदवार उताकर ममता बनर्जी ने साबित कर दिया है कि उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता। उन्होंने आगे कहाकि इस लिस्ट के साथ ममता ने प्रधानमंत्री ऑफिस को संदेश भेज दिया है कि वह इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं। अधीर रंजन का यह बयान टीएमसी के लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद आया है। गौरतलब है कि टीएमसी ने बहरामपुर से अधीर रंजन के खिलाफ पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को उम्मीदवार बनाया है। 

यूसुफ के लिए कही यह बात
अधीर रंजन ने कहाकि अगर ममता बनर्जी यूसुफ पठान को सम्मानित ही करना चाहती थीं तो उन्हें राज्यसभा से भेज देतीं। या फिर वह गुजरात में यूसुफ पठान के लिए टिकट मांग सकती थीं। उन्होंने कहाकि ममता को डर है कि अगर वह इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनती हैं तो ईडी और सीबीआई के छापे पड़ने लगेंगे। इसलिए उन्होंने इस लिस्ट के जरिए पीएमओ को संदेश भेजा है कि मुझसे नाराज मत होइए। मैं भाजपा के खिलाफ बने गठबंधन के साथ नहीं हूं। बता दें कि ममता बनर्जी की पश्चिम बंगाल में सीट शेयरिंग पर बात नहीं बनी थी। कई बार ऐसी खबरें आई थीं कि सीटों के बंटवारे पर बात बन सकती है, लेकिन हर बार बात बिगड़ गई।

सात सांसदों को टिकट नहीं
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने रविवार को राज्य की सभी 42 लोकसभा सीट के लिए पार्टी उम्मीदवारों की सूची जारी की। पार्टी ने सात सांसदों को टिकट नहीं दिया है और कुछ नये चेहरों को मैदान में उतारा है। तृणमूल कांग्रेस ने पुराने नेताओं और अगली पीढ़ी के नेताओं के बीच जारी कथित सत्ता संघर्ष के बीच अनुभवी नेताओं और नई प्रतिभा का सामंजस्य बनाए रखा। अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को असानसोल से फिर से चुनाव मैदान में उतारा गया है। सिन्हा ने पिछला चुनाव भी आसनसोल से जीता था। पार्टी ने 23 सांसदों में से 16 पर भरोसा जताया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें