ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशकोरोना संक्रमण के बीच ड्यूटी पर रहते पुलिसकर्मी की मौत हुई तो परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा देगी महाराष्ट्र सरकार

कोरोना संक्रमण के बीच ड्यूटी पर रहते पुलिसकर्मी की मौत हुई तो परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा देगी महाराष्ट्र सरकार

महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ाई के दौरान ड्यूटी पर रहते हुए यदि किसी भी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी की दुभार्ग्य से मौत होती है तो राज्य सरकार उनके परिवार के सदस्यों को 50 लाख...

कोरोना संक्रमण के बीच ड्यूटी पर रहते पुलिसकर्मी की मौत हुई तो परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा देगी महाराष्ट्र सरकार
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 03 Apr 2020 11:29 PM
ऐप पर पढ़ें

महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ाई के दौरान ड्यूटी पर रहते हुए यदि किसी भी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी की दुभार्ग्य से मौत होती है तो राज्य सरकार उनके परिवार के सदस्यों को 50 लाख रुपए देगी। बता दें कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में पुलिस पर भी बड़ी जिम्मेदारी आ गई है। कोरोना संक्रमण में भी पुलिस के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी है। रात-दिन लोगों को मदद पहुंचाने में जुटी हुई है। 

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में पुलिस बल कोरोना वायरस (कोविड-19)  के खिलाफ लड़ाई में सराहनीय योगदान दे रहा है। पवार ने कहा कि ड्यूटी अवधि के दौरान यदि किसी भी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी की दुभार्ग्य से 
मौत होती है तो राज्य सरकार उनके परिवार के सदस्यों को 50 लाख रुपए देगी। अजीत पवार की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। 

गृह मंत्री अनिल देशमुख, स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे, अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज सोनिक और वित्त, स्वास्थ्य और उद्योग के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे। बैठक में सार्वजनिक स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा, पुलिस आदि विभागों के लिए मार्च के शेष वेतन को प्राथमिकता देने का फैसला किया गया जो 'कोरोना' के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे हैं, पवार के कायार्लय से आज एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति इस सम्बन्ध जारी की गई। बयान में कहा गया है कि संभागीय आयुक्त और जिलाधिकारी को 'कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में होमगार्ड्स कर्मचारियों  की अतिरिक्त मदद लेने का अधिकार दिया गया है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें