ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशमहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए NCP उम्मीदवारों की सूची जारी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए NCP उम्मीदवारों की सूची जारी

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता धनंजय मुंडे सहित पांच उम्मीदवारों की पहली सूची बुधवार को जारी की। पवार ने बीड जिले...

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए NCP उम्मीदवारों की सूची जारी
बीड। एजेंसी Wed, 18 Sep 2019 07:45 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता धनंजय मुंडे सहित पांच उम्मीदवारों की पहली सूची बुधवार को जारी की। पवार ने बीड जिले में एनसीपी कार्यकर्ताओं की बैठक में यह घोषणा की।

एनसीपी ने राज्य विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष धनंजय मुंडे को बीड की परली विधानसभा सीट से उतारा है। इस सीट पर उनका मुकाबला उनकी रिश्ते की बहन और मौजूदा मंत्री पंकजा मुंडे से होने की संभावना है। पंकजा मुंडे ने 2014 के विधानसभा चुनाव में परली से धनंजय को 25,895 मतों से हराया था। 

एनसीपी संरक्षक ने पार्टी के चार अन्य नेताओं- संदीप क्षीरसागर (बीड सीट से), विजय सिंह पंडित (गेवराई), प्रकाश सोलंकी (माजलगांव) और नमिता मूंदड़ा (काईज) को भी उम्मीदवार घोषित किया। एनसीपी को हाल ही में कई झटके लगे जब कई नेता सत्तारूढ़ भाजपा और शिवसेना में शामिल हो गए। 

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में 125-125 सीटों पर लड़ेंगी NCP-कांग्रेस, शरद पवार ने किया ऐलान

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें