ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशMaharashtra Assembly Elections 2019 : इचलकरंजी विधानसभा सीट का क्या है चुनावी इतिहास, 2014 में बीजेपी ने दर्ज की थी जीत

Maharashtra Assembly Elections 2019 : इचलकरंजी विधानसभा सीट का क्या है चुनावी इतिहास, 2014 में बीजेपी ने दर्ज की थी जीत

इचलकरंजी विधानसभा सीट कोल्हापुर जिले के अंतर्गत आती है। महाराष्ट् के इस शहर को ‘मैनचेस्टर ऑफ महाराष्ट्र’ भी कहा जाता है। साल 2004 तक कांग्रेस और सीपीएम ने अधिकतर समय राज किया। लेकिन 2004...

Maharashtra Assembly Elections 2019 : इचलकरंजी विधानसभा सीट का क्या है चुनावी इतिहास, 2014 में बीजेपी ने दर्ज की थी जीत
लाइव हिन्दुस्तान टीम ,नई दिल्ली Sat, 12 Oct 2019 06:45 PM
ऐप पर पढ़ें

इचलकरंजी विधानसभा सीट कोल्हापुर जिले के अंतर्गत आती है। महाराष्ट् के इस शहर को ‘मैनचेस्टर ऑफ महाराष्ट्र’ भी कहा जाता है। साल 2004 तक कांग्रेस और सीपीएम ने अधिकतर समय राज किया। लेकिन 2004 में बीजेपी ने इस गढ़ में अपनी जगह बनाई और 2014 में भी जीत हासिल की।

 
2014 में बीजेपी ने दर्ज की थी जीत 
2014 में बीजेपी के सुरेश गणपति हालवंकर ने कांग्रेस के प्रत्याशी प्रकाश अवधे कलप्पा को हराकर यहां दोबारा जीत दर्ज की, इससे पहले 2009 में भी उन्होंने ही जीत दर्ज की थी। 2014 में सुरेश हालवंकर ने 94214 वोट प्राप्त किए थे। वहीं, कांग़्रेस प्रत्याशी प्रकाश अवधे कलप्पा को 79038 वोट मिले थे। सुरेश हालवंकर ने 15176 वोटों के अंतर से अवधे कलप्पा को मात दी थी। इस चुनाव में वोट प्रतिशत 74.37 रहा था।

 
2014 के आंकड़े 
सुरेश गणपति हालवंकर (बीजेपी) – 94214 वोट
प्रकाश अवधे कलप्पा (कांग्रेस) - 79038 वोट
मदन सीताराम (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) –14797 वोट

Maharashtra Assembly Election 2019: जानें महाराष्ट्र की इंदापुर विधानसभा सीट के बारे में


21 अक्टूबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव
चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को एक ही चरण में चुनाव कराने की घोषणा की है। मतों की गिनती 24 अक्ट्रबर को होगी। लोकसभा चुनाव 2019 में भारी बहुमत के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सत्ता में वापसी के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव है। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल नौ नवंबर को खत्म हो रहा है।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें