Hindi Newsदेश न्यूज़Madras High Court directs the Tamil Nadu government to permit only native breeds of bulls to participate in Jallikattu events - India Hindi News

जलीकट्टू में सिर्फ देसी नस्ल के बैलों से हो खेल की अनुमति, HC का राज्य सरकार को आदेश

तमिलनाडु में जलीकट्टू में अब केवल देसी नस्ल के बैलों (सांड़) से ही खेल की अनुमति मिलेगी। मद्रास हाईकोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को आदेश दिया है कि जलीकट्टू आयोजन में केवल देसी नस्ल के बैलों को ही शामिल...

Shankar Pandit हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 2 Sep 2021 02:01 PM
share Share

तमिलनाडु में जलीकट्टू में अब केवल देसी नस्ल के बैलों (सांड़) से ही खेल की अनुमति मिलेगी। मद्रास हाईकोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को आदेश दिया है कि जलीकट्टू आयोजन में केवल देसी नस्ल के बैलों को ही शामिल होने की अनुमति दी जाए। साथ ही कोर्ट ने राज्य सरकार को यह भी निर्देश दिया कि वह बैल मालिकों और किसानों को सब्सिडी या प्रोत्साहन के माध्यम से देशी नस्लों को तैयार करने के लिए प्रोत्साहित करे।

दरअसल, जल्‍लीकट्टू तमिलनाडु का एक परंपरागत खेल है, जो पोंगल त्यौहार पर आयोजित होता है। इसमें बैलों से इंसानों की लड़ाई कराई जाती है। हालांकि, इस खेल में कई बार जानें भी चली जाती हैं। जल्लीकट्टू को तमिलनाडु के गौरव तथा संस्कृति का प्रतीक कहा जाता है। माना जाता है कि यह 2000 साल पुराना खेल है जो उनकी संस्कृति से जुड़ा है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें