भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मध्य प्रदेश कांग्रेस के एक ट्वीट पर तंज कसते हुए नाकोटिक्स ब्यूरो से जांच की अपील की है। बीजेपी ने इस ट्वीट को लेकर इशारा किया है कि नशे की हालत में इसे लिखा गया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट किया है, ''मध्य प्रदेश में कांग्रेस की जीत में सबकी भलाई है। जनता के साथ-साथ बीजेपी नेताओं का हित भी कांग्रेस की ही जीत में है।''
मध्य प्रदेश बीजेपी के ट्विटर हैंडल से इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए इसमें नारकोटिक्स ब्यूरो को टैग किया गया है और जांच की अपील की गई है। बीजेपी का यह फनी रिएक्शन ट्विटर यूजर्स को काफी पसंद आया।
Dear @narcoticsbureau,
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) September 25, 2020
Pliss to check! 👇 https://t.co/xpl3ys2Hpo
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव होना है। इस उपचुनाव में बीजेपी का लक्ष्य सरकार बचाए रखना है तो कांग्रेस दोबारा सत्ता में लौटने के लिए पूरा जोर लगाएगी। मध्य प्रदेश कांग्रेस में ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत के बाद कमलनाथ की सरकार गिर गई थी। सिंधिया के समर्थक विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल होने की वजह से दलबदल विरोधी कानून की वजह से इन सदस्यों की सदस्यता छिन गई थी। इन्हीं सीटों पर अब उपचुनाव होना है।
इस समय नारकोटिक्स ब्यूरो की कार्रवाई भी चर्चा में है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग एंगल की शुरू हुई जांच के तहत बॉलीवुड के कई बड़े सितारे रडार पर आ चुके हैं।