फर्जी ED अधिकारी बन नौसरबाजों ने मारा छापा, कारोबारी के ऑफिस से करोड़ों ले उड़े
मुंबई में चार नौसरबाजों ने फर्जी ईडी अधिकारी बन एक बिजनेसमैन के ऑफिस में रेड मारी और लाखों की नकदी और करोड़ों का सोना ले उड़े। पुलिस मामने की जांच कर रही हैं। आरोपियों में 2 को गिरफ्तार किया गया है।

इस खबर को सुनें
बालीवुड फिल्म ‘स्पेशल 26’ की तरह ही कुछ नौसरबाजों ने इनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) के अधिकारी बनकर नगद और करोड़ों का सोना ले उड़े. मुंबई के झवेरी बाजार इलाके में एक बिजनेसैमन के ऑफिस पर चाल लोगों ने ईडी के अधिकारी के रूप में छापा मारा 25 लाख रुपये नकद और 1.70 करोड़ रुपये का 3 किलो सोना ले उड़े।
इस सिलसिले में केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
इस मामले की ताजा जानकारी के मुताबिक मुंबई की एलटी मार्ग पुलिस ने एक कारोबारी के ऑफिस में फर्जी ईडी अधिकारियों की तरफ की गई छापेमारी के मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है।