ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशVVPAT पर्चियों के मिलान की हमारी मांग के विरोध में क्यों है चुनाव आयोग: सिंघवी

VVPAT पर्चियों के मिलान की हमारी मांग के विरोध में क्यों है चुनाव आयोग: सिंघवी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) ने ईवीएम (EVM) के साथ लगी वीवीपैट (VVPAT) की कम से कम 50 फीसदी पर्चियों के मिलान की मांग दोहराते हुए मंगलवार को सवाल किया कि आखिर...

VVPAT पर्चियों के मिलान की हमारी मांग के विरोध में क्यों है चुनाव आयोग: सिंघवी
नई दिल्ली, एजेंसीTue, 16 Apr 2019 02:40 PM
ऐप पर पढ़ें

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) ने ईवीएम (EVM) के साथ लगी वीवीपैट (VVPAT) की कम से कम 50 फीसदी पर्चियों के मिलान की मांग दोहराते हुए मंगलवार को सवाल किया कि आखिर चुनाव आयोग को इस पर क्या आपत्ति है और वह इसके विरोध में क्यों है? उन्होंने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 'विभाजनकारी और घृणात्मक बयान दे रहे हैं ताकि मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाया जा सके।

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2019: विपक्ष ने फिर EVM मशीनों पर उठाया सवाल, बैलेट पेपर्स वापस लाने की मांग

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सिंघवी ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा, 'हमारा यह कहना है कि चुनाव आयोग को कोई जिद नहीं करनी चाहिए। हम ईवीएम पर विश्वास नहीं करते, लेकिन फिलहाल कोई विकल्प नहीं है क्योंकि समय ही नहीं है। हम कह रहे हैं कि ईवीएम से चुनाव हो, लेकिन कम से कम 40-50 फीसदी वीवीपैट पर्चियों का मिलान होना चाहिए। इसमें आयोग का इतना विरोध क्यों है? इसके लिए तो चुनाव आयोग को खुद पहल करनी चाहिए।'

उन्होंने यह भी आरोप लगाया, 'वीपीपैट की पर्चियों के मिलान की बात देश की एक राष्ट्रीय पार्टी (भाजपा) नहीं मानती। यह तो चोर की दाढ़ी में तिनके वाली बात है।' चुनाव आयोग की 'लॉजिस्टिक की कमी वाली दलील पर सिंघवी ने कहा, ''यह विश्वसनीयता की बात है। एक तरफ विश्वसनीयता का प्रश्न है तो दूसरी तरफ लॉजिस्टिक का प्रश्न है। पर्चियों के मिलान के लिए अगर एक की बजाय पांच टीमें लगा दी जाएंगी तो एक या दो दिन में काम पूरा हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव: राजभर ने ठुकराया BJP की टिकट पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव
      
उन्होंने कहा, 'पहले चरण के मदतान के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी और वोटरलिस्ट से नाम गायब होने जैसी कई शिकायतें आई हैं। ये तथ्य हमने चुनाव आयोग के समक्ष रखे हैं।' प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के कुछ दूसरे नेताओं के चुनावी भाषणों के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता ने कहा, ''प्रधानमंत्री, अमित शाह और योगी के घृणात्मक बयान आ रहे हैं। वे सेना का इस्तेमाल राजनीति के लिए कर रहे हैं। यह उनकी घबराहट और बौखलाहट को दिखाता है। इनके पास रोजगार पर कोई जवाब नहीं है। मुख्य मुद्दों से भटकाने के लिए ये ऐसे हथकंडे अपना रहे हैं। हमने इनके विभाजनकारी और घृणात्मक वक्तव्यों के बारे में चुनाव आयोग को बताया है।
     
कांग्रेस के 'न्याय संबंधी चुनावी वादे पर सिंघवी ने कहा, 'न्याय कोई जुमलेबाजी नहीं है। इसको चार महीने के गंभीर विचार विमर्श के बाद उच्च कोटि के अर्थशास्त्रियों द्वारा तैयार किया गया है। हमने कहा है कि इसका चरणबद्ध तरीके से क्रियान्वयन किया जाएगा। ये वो पार्टी कह रही है जो मनरेगा और खाद्य सुरक्षा कानून जैसी दुनिया की सबसे बड़ी योजनाएं लाई है। हम इस वादे को पूरा करेंगे।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें