ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशलोकसभा चुनाव: केरल में रिकॉर्ड 76.82 फीसद मतदान, वायनाड में 79.77% वोटिंग

लोकसभा चुनाव: केरल में रिकॉर्ड 76.82 फीसद मतदान, वायनाड में 79.77% वोटिंग

केरल में लोकसभा की 20 सीटों पर मंगलवार को हुए चुनाव में 76.82 प्रतिशत वोट पड़ा और करीब 2.61 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। केरल में अधिकतम सीट पर जीत के इरादे से उतरे सत्तारूढ़...

लोकसभा चुनाव: केरल में रिकॉर्ड 76.82 फीसद मतदान, वायनाड में 79.77% वोटिंग
एजेंसी,तिरुवनंतपुरमWed, 24 Apr 2019 01:41 AM
ऐप पर पढ़ें

केरल में लोकसभा की 20 सीटों पर मंगलवार को हुए चुनाव में 76.82 प्रतिशत वोट पड़ा और करीब 2.61 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। केरल में अधिकतम सीट पर जीत के इरादे से उतरे सत्तारूढ़ एलडीएफ और विपक्षी यूडीएफ के बीच कड़ा मुकाबला है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण रहा।

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अस्थायी आंकड़े के अनुसार समूचे राज्य में 24,970 मतदान केंद्रों में 76.82 प्रतिशत मतदात हुआ और सभी निर्वाचन क्षेत्रों में रात नौ बजे तक मतदान 70 प्रतिशत पार कर गया। चुनाव आयोग सूत्रों ने पीटीआई भाषा को बताया कि अंतिम आंकड़े अभी जुटाए जा रहे क्योंकि करीब 1500 मतदान केंद्रों से आंकड़े मिला बाकी हैं।

बहुचर्चित वायनाड सीट पर 79.77 फीसदी मतदान दर्ज हुआ, जहां से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मैदान में होने से इसका महत्व बढ़ गया है। सर्वाधिक मतदान प्रतिशत कन्नूर में दर्ज किया गया जहां शाम छह बजे तक यह 78.16 तक पहुंच गया है।

भाजपा नेतृत्व वाले राजग ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। आरोप है कि राहुल गांधी ने मतदान जारी रहने के बावजूद ट्विटर के जरिये वोट के लिये खुलेआम प्रचार किया।

इस बार राज्य की लगभग सभी 20 सीटों पर सत्तारूढ़ माकपा नीत एलडीएफ और विपक्षी कांग्रेस नीत यूडीएफ के बीच 'करो या मरो की लड़ाई है। भाजपा नीत राजग ने कम से कम तीन सीटों- तिरुवनंतपुरम, पत्तनमथिट्टा और त्रिशूर सीटों पर उक्त दोनों परंपरागत मोर्चों के सामने चुनौती पेश की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें