ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशLok sabha elections 2019: PM मोदी बोले, कश्मीर के ढाई जिलों में सीमित रह गया है आतंकवाद

Lok sabha elections 2019: PM मोदी बोले, कश्मीर के ढाई जिलों में सीमित रह गया है आतंकवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार आतंकवाद को जम्मू-कश्मीर के केवल 'ढाई जिलों तक सीमित' करने में कामयाब रही है और देश के किसी अन्य हिस्से में पिछले...

Lok sabha elections 2019: PM मोदी बोले, कश्मीर के ढाई जिलों में सीमित रह गया है आतंकवाद
अमरेली, एजेंसीThu, 18 Apr 2019 01:08 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार आतंकवाद को जम्मू-कश्मीर के केवल 'ढाई जिलों तक सीमित' करने में कामयाब रही है और देश के किसी अन्य हिस्से में पिछले पांच साल में कोई बम विस्फोट नहीं हुआ। पीएम मोदी ने गुजरात के अमरेली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने गुजरात में जो कुछ सीखा, उससे उन्हें 2017 में चीन के साथ डोकलाम गतिरोध के दौरान मदद मिली।

ये भी पढ़ें: BJP 2014 से ज्यादा सीटें जीतेगी- PM नरेंद्र मोदी ने हिन्दुस्तान को दिए Exclusive Interview में कहा

उन्होंने देश में पहले हुए बम विस्फोट के विभिन्न मामलों का जिक्र करते हुए कहा, 'देश के किसी अन्य हिस्से में पिछले पांच वर्ष में कोई बम विस्फोट नहीं हुआ। हम आतंकवाद को जम्मू-कश्मीर के केवल ढाई जिलों तक सीमित करने में सफल रहे हैं। बालाकोट हवाई हमले के बाद भारत से संपर्क साधने की कोशिश संबंधी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान पर मोदी ने कहा कि नेता को फोन उठाने के लिए हमसे सार्वजनिक रूप से अनुरोध करना पड़ा।

उन्होंने देश में कांग्रेस नीत पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि सरदार सरोवर परियोजना 40 वर्ष पहले पूरी हो गई होती तो गुजरात बहुत बेहतर जगह होती। मोदी ने कहा कि कांग्रेस को 2014 में आजादी के बाद सबसे कम सीटों पर जीत मिली और 2019 में वह सबसे कम लोकसभा सीटों के लिए लड़ रही है, लेकिन तब भी वह सत्तारूढ़ पार्टी बनने का सपना देख रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात में बनी सरदार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा का मकसद दिवंगत प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का अनादर करना नहीं है। उन्होंने कहा, 'मेरे लिए यह कोई चुनावी रैली नहीं है, बल्कि यह मेरे लिए गुजरात के लोगों को धन्यवाद देने की रैली है क्योंकि मैं यहीं निखरा।' 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें